Raja Raghuvanshi murder Mangalsutra Helped Crack Honeymoon Murder case meghalaya police
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपियों को शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को शिलॉन्ग सदर पुलिस थाने की अलग-अलग सेल में रखा गया. राजा हत्याकांड में कई अहम खुलासे हो चुके हैं. इस बीच मेघालय पुलिस ने बड़ी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि कैसे सोनम के मंगलसूत्र ने इस मर्डर केस को सुलझाने में मदद की.
सोनम के मंगलसूत्र को लेकर मेघालय पुलिस के डीआईजी डीएनआर मारक ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोनम अपना मंगलसूत्र होटल में ही छोड़कर गई थी. एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक डीआईजी ने कहा, ”होम स्टे के रूम में रखे सूटकेस में अंगूठी और मंगलसूत्र मिला था. इसकी वजह से हमें संदेह हुआ. कोई नवविवाहित अपना मंगलसूत्र हनीमून के दौरान निकालकर क्यों रखेगी.”
अलग-अलग कोठरी में बंद हैं सोनम और अन्य चारों आरोपी
सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह और आकाश राजपूत को सदर थाने की एक कोठरी में रखा गया है, जबकि विशाल सिंह चौहान और आनंद सिंह कुर्मी को दूसरी कोठरी में रखा गया. पुलिस ने सोनम को खाना परोसा था और उसने खा भी लिया. अदालत में पेशी से पहले और बाद में वह काफी शांत दिख रही थी. पुलिस ने आरोपियों के व्यवहार पर कड़ी नजर रखने के लिए सदर थाने और सभी कोठरियों में कई सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.
पुलिस ने आरोपियों के मूवमेंट पर क्या दी जानकारी
वारदात के बाद आरोपियों की लोकेशन और मूवमेंट पर भी पुलिस गहराई से जांच कर रही है. हत्या के बाद आरोपी शिलांग से गुवाहाटी, फिर इंदौर और अंत में गाजीपुर पहुंचे. इस संदर्भ में जब एडिशनल एसपी से पूछा गया कि क्या यह कोई खास मूवमेंट पैटर्न है, तो उन्होंने कहा कि यह अभी जांच का विषय है. जैसे ही पूछताछ आगे बढ़ेगी, हमें और जानकारी मिलेगी कि यह मूवमेंट प्लान किया हुआ था या महज भागने की कोशिश.
इनपुट – आईएएनएस
Source link
Breaking news,abp News,Raja Raghuvanshi,Raja Raghuvanshi Murder,Meghalaya,राजा रघुवंशी मर्डर केस