raja raghuvanshi-murder-case-raj-sonam-conspiracy-cctv-exposed-indore-cremation | राज कुशवाहा लाया था राजा रघुवंशी का ‘कफन’, सोनम को दे रहा था हर अपडेट, पुलिस ने किया खुलासा
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है. पुलिस के हाथ 4 जून का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. इस वीडियो में मुख्य आरोपी राज कुशवाहा, राजा के अंतिम संस्कार के दौरान राजा के घर मौजूद नजर आ रहा है. इस दौरान उसका व्यवहार और गतिविधियां इतनी सहज थीं कि किसी को भी अंदाजा नहीं हो सकता था कि वह इस हत्या का साजिशकर्ता हो सकता है, लेकिन अब पुलिस को संदेह है कि वह वहां सिर्फ मातम मनाने नहीं, बल्कि साजिश की निगरानी करने और पल-पल की जानकारी सोनम तक पहुंचाने आया था.
कफन लेकर पहुंचा राज, कॉल आने के बाद बदला हावभाव
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि राज कुशवाहा अंतिम संस्कार में कफन लेकर पहुंचता है, जिसे वह राजा के परिजनों को सौंपता है. यह हरकत पहली नजर में भावनाओं भरी लगती है, लेकिन कुछ ही देर में उसके पास एक कॉल आता है, जिसके बाद वह भीड़ से अलग हटकर गंभीरता से किसी से बात करता नजर आता है. पुलिस को शक है कि यह कॉल सोनम का था, जो उसी समय इंदौर में छिपी हुई थी और अंतिम क्रियाक्रम की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थी.
राज ने निभाया “सांत्वना देने वाले” का किरदार
वीडियो में यह भी साफ देखा गया कि राज, राजा और सोनम दोनों के पिता को सांत्वना देता दिखा. वह नजदीकी रिश्तेदार की तरह दुख में शामिल होता है, लेकिन अब पुलिस मान रही है कि यह सब एक सोची-समझी स्क्रिप्ट का हिस्सा था. उसकी मौजूदगी और सोनम से संभावित संपर्क ने यह संकेत दिया कि हत्या की साजिश को अंतिम चरण तक पहुंचाने में वह सक्रिय भूमिका निभा रहा था.
कोर्ट में पेशी, अब होगी गहन पूछताछ
शुक्रवार को इस केस में एक और बड़ी कानूनी कार्रवाई हुई. मुख्य आरोपी राज कुशवाहा और सोनम को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. अन्य सहआरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब पुलिस दोनों से कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन, इंदौर में मौजूदगी और आपसी बातचीत जैसे बिंदुओं पर गहराई से पूछताछ करेगी. सीसीटीवी और अन्य डिजिटल सबूत पहले ही दोनों की साजिश में संलिप्तता की ओर इशारा कर चुके हैं. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से अन्य छिपे किरदारों की भूमिका भी सामने आएगी और इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की पूरी साजिश बेनकाब हो सकेगी.
Source link
Meghalaya Honeymoon Murder,Raj Kushwaha,Raja Raghuvanshi Murder Case,SOnam Raghuvanshi, Raja Raghuvanshi murder, Sonam, Raj Kushwaha, Indore, shroud CCTV, funeral, police investigation, call details,राजा रघुवंशी हत्या, सोनम, राज कुशवाहा, इंदौर, कफन सीसीटीवी, अंतिम संस्कार, पुलिस जांच, कॉल डिटेल,