Raja Raghuvanshi murder case passenger slapped accused At the Indore Airport video goes viral sonam raghuwanshi
Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक हैरान करने वाली घटना हुई. राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को वहां मौजूद एक यात्री ने थप्पड़ मार दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब मेघालय पुलिस की टीम चार आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट के भीतर जा रही थी. उसी दौरान, एक यात्री जो अपने सामान के साथ खड़ा था, आरोपियों को गुजरते देख अचानक उनमें से एक को थप्पड़ मार बैठा. माना जा रहा है कि यात्री ने यह हरकत हत्या को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए की.
आरोपियों ने मास्क पहन रखे थे, इसलिए यह साफ नहीं हो सका कि थप्पड़ किसे मारा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लेकर लोगों के रिएक्शनंस भी सामने आ रहे हैं.
Indore, Madhya Pradesh: At the Indore Airport, a passenger slapped one of the four accused in the Raja Raghuvanshi murder case, who were being escorted by Shillong Police and Indore Crime Branch for a flight to Shillong on transit remand pic.twitter.com/evB5ppJ2I8
— IANS (@ians_india) June 10, 2025
Source link
Indore Airport, Sonam Raghuwanshi, Shillong, Indore Police, Raja Raghuwanshi murder case, Raja Raghuwanshi murder case accused video, passenger slapped Raja Raghuwanshi murder accused at indore airport,इंदौर एयरपोर्ट, सोनम रघुवंशी, शिलांग, इंदौर पुलिस, राजा रघुवंशी हत्याकांड, राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों का वीडियो, इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को थप्पड़ मारा