raja raghuvanshi murder case Meghalaya police will ask questions to Sonam raghuvanshi related to Raj Kushwaha marriage
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तार तीन लोगों को सोमवार (9 जून 2025) को जिला अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने इन आरोपियों को तीन दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया. इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस अब सोनम रघुवंशी से पूछताछ करेगी. पुलिस ने ऐसे-ऐसे सवाल तैयार किए हैं, जिसके जवाब के बाद राजा रघुवंशी के मर्डर से जुड़ी सभी पहलुओं पर से पर्दा उठ जाएगा.
पहला सवाल: जब राज कुशवाहा से प्यार था तो राजा रघुवंशी से क्यों शादी की.
दूसरा सवाल: घर वालों को आपके अफेयर के बारे में पता था?
तीसरा सवाल: राजा रघवंशी को मारने के लिए किलर कैसे अरेंज किए?
चौथा सवाल: क्या किसी दवाब में आकर इस हत्या को अंजाम दिया?
पांचवां सवाल: क्या तुम्हारा लवर राज तुम्हें ब्लैकमेल करता था?
ये सभी वो सवाल हैं, जिसमें राजा हत्याकांड की पूरी प्लानिंग छिपी हुई है. पुलिस ने बताया कि हमें पता चला है कि ये आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. इनमें से दो आरोपी राज कुशवाह के दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि इंदौर पुलिस और मेघालय पुलिस की ओर से रविवार और सोमवार की दरमियानी रात चलाए गए साझा अभियान में राजा रघुवंशी हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पकड़ा गया था.
इनमें से दो लोगों को इंदौर से पकड़ा गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को इस शहर के पास से हिरासत में लिया गया. एक अन्य संदिग्ध आनंद को मध्यप्रदेश के बीना से हिरासत में लिया गया है. मेघालय पुलिस का कहना है कि सूबे में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी जिसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे.
इस हत्याकांड को अंजाम देने के पीछे सोनम और उसके प्रेमी का नाम सामने आया है. हालांकि, सोनम का परिवार मेघालय पुलिस और सरकार पर भी आरोप लगा रहा है और सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही राजा की हत्या का षड्यंत्र रचा और अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. मेघालय के डीजीपी ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया.
Source link
INDORE, Meghalaya, POLICE, Raja Raghuwanshi, Raja Raghuvanshi Murder Case,राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी, मेघालय पुलिस, राजा रघुवंशी मर्डर केस