punjab police in pakistan espionage case jasbir singh handed over indian sim card to danish isi 6 times visited jammu kashmir ann
Pakistani Espionage Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए पंजाब के रोपड़ के रहने वाले यूट्यूबर जसबीर सिंह ने पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे किए हैं. शनिवार (7 जून, 2025) को जसबीर सिंह की तीन दिन की पुलिस कस्टडी खत्म हो गई. इसके बाद आरोपी जसबीर को मोहाली की अदालत में पेश किया गया.
पुलिस ने कोर्ट में पेश की जानकारी, कोर्ट ने आरोपी को फिर से पुलिस कस्टडी में भेजा
आरोपी जसबीर सिंह को मोहाली कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने अब तक की जांच में जो भी जानकारी इकट्ठा की, उससे अदालत को अवगत कराया. इसके बाद अदालत ने जसबीर सिंह को और दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया.
जसबीर के मोबाइल में मिले 150 पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट्स
पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए जसबीर सिंह के मोबाइल फोन से 150 पाकिस्तानी कॉन्टैक्ट्स मिले हैं. हालांकि, जसबीर के वकीलों का कहना है कि मात्र किसी किसी के फोन में पाकिस्तानी मोबाइल नंबर के होने का मतलब यह नहीं है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करता है.
छह बार पाकिस्तान की यात्रा पर जा चुका है जसबीर सिंह
पुलिस के मुताबिक, जसबीर अब तक कुल 6 बार पाकिस्तान जाकर आ चुका है, जिसमें से तीन बार ये करतारपुर साहिब कॉरिडोर से पाकिस्तान गया था. पुलिस ने बताया कि जसबीर ने जम्मू और कश्मीर में सीमावर्ती क्षेत्रों का दौर भी किया था और अभी इस बात की जांच चल रही है कि जसबीर भारत के सीमावर्ती इलाकों में क्यों गया था.
इसके अलावा, जसबीर का लैपटॉप पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एजेंटों के पास एक घंटे से ज्यादा रहा था.
पुलिस की जांच में कई बातों का हुआ खुलासा
वहां, यह बात भी सामने आई है कि जसबीर ने एक अपने जानने वाली महिला को भी दानिश से मिलवाया था. पुलिस के मुताबिक, जसबीर सिंह जब पाकिस्तान गया था तो उसने कई भारतीय मोबाइल सिम कार्ड भी पाकिस्तान की एंबेसी में काम करने वाले पूर्व कर्मचारी दानिश को मुहैया कराए थे. पुलिस के मुताबिक, भारत के पंजाब के रोपड़ का रहने वाला जसबीर सिंह दानिश के इशारे पर ही पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था.
Source link
Punjab Police, jasbir singh, Pakistan, Danish, ISI, Mohali Court, punjab police has taken custody of pakistan spy accused jasbir singh, pakistani espionage case, jasbir singh handed over indian mobile sim cards to pakistan danish, punjab police submitted collected information against jasbir, courts granted two more days for police custody,पंजाब पुलिस, जसबीर सिंह, पाकिस्तान, दानिश, आईएसआई, मोहाली कोर्ट, पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपी जसबीर सिंह को हिरासत में लिया, पाकिस्तानी जासूसी मामला, जसबीर सिंह ने पाकिस्तानी दानिश को भारतीय सिम कार्ड सौंपे, पंजाब पुलिस ने जसबीर के खिलाफ इकट्ठा की जानकारी को कोर्ट में पेश किया, अदालत ने जसबीर को दो और दिन की पुलिस रिमांड में भेजा