prime minister narendra modi will meet all union minister over one year completion of modi 3.0 ann
Modi Government 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के 11 वर्ष और मोदी 3.0 का एक साल इस महीने पूरा होने जा रहा है. एक साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से देशभर में सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहे हैं. वहीं, बुधवार (4 जून, 2025) को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. शाम 4.30 बजे होने वाली ये बैठक सुषमा स्वराज भवन में होगी.
मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर विशेष अभियान चलाने की तैयारी
मोदी 3.0 सरकार के एक साल पूरे होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक कई मायनों में खास होने वाली है. बैठक में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने को लेकर जनता के बीच जाने और उससे जुड़े तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी. सरकार के 11 साल पूरे होने पर विशेष अभियान चलाने की तैयारी है.
11 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी भाजपा
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने 11 साल बीते महीने पूरे हुए हैं. 11 साल पूरे होने पर बीजेपी संकल्प से सिद्धि नाम से अभियान देशभर में चलाने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने हर स्तर पर तैयारियों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. इस अभियान के दौरान पर अपनी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जाएगी और अपने कामों के बारे में बताएगी.
देश में तीन बार सत्ता पर बैठने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में पहली बार मई 2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी. इसके बाद 2019 में फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी और पिछले साल नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक मात्र नेता हैं जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं.
Source link
NARENDRA MODI, PM Modi, Modi 3.0, MODI GOVERNMENT, BJP, prime minister narendra modi, bjp campaign for modi government, Bhartiya janta party, bjp to launch campaign for completion on 11 years of modi government, union ministers meeting,नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, मोदी 3.0, मोदी सरकार, बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी सरकार के 11 पूरे होने पर बीजेपी का करेगी अभियान की शुरुआत, मोदी सरकार के 11 साल पूरे, मोदी 3.0