prime minister narendra modi started campaigning for bjp for upcoming bihar assembly elections ann
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए पहले से ही मोर्चा संभाल लिया है. इसके बाद से अब भारतीय जनता पार्टी और राज्य के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का बिहार में प्रचार अभियान तेज होगा.
बिहार में अब तक पीएम मोदी की तीन रैलियां संपन्न, छह और प्रस्तावित
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के सभी नौ प्रशासनिक प्रमंडलों में रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पिछले कुछ दिनों में ही बिहार के तीन प्रमंडलों, मधुबनी, बिक्रमगंज और सिवान में रैलियां निकाल चुके हैं और विशाल जनसभाओं को उन्होंने संबोधित भी किया है. वहीं, विधानसभा चुनाव प्रचार के अगले चरण में प्रधानमोदी मोदी की छह और रैलियां प्रस्तावित हैं.
कोसी क्षेत्र, गया जी और बेगूसराय में होंगी पीएम की रैलियां
सूत्रों के मुताबिक, बिहार राज्य के कोसी क्षेत्र, गया जी और बेगूसराय में भी पीएम मोदी की रैलियां होंगी. इसके अलावा, पीएम मोदी के बचे हुए अन्य तीन प्रमंडलों के रैली की जगह भी जल्द तय कर दी जाएगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपने सियासी समीकरणों को और मजबूत करने के लिए प्रचार अभियान को और तेज करने जा रही है.
15 जुलाई से 15 सितंबर के बीच भाजपा का चलेगा सघन प्रचार अभियान
भारतीय जनता पार्टी का बिहार में 15 जुलाई से 15 सितंबर के बीच सघन प्रचार अभियान चलाने की योजना है. बीजेपी ने चुनाव की औपचारिक घोषणा से पहले राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी अधिकारी से लेकर कार्यकर्ता स्तर तक तेजी से चल रही है. राज्य के तमाम नेताओं को इन तैयारियों की जिम्मेदारी भी पार्टी के ओर से दे दी गई है. उल्लेखनीय है कि इस साल के अक्टूबर और नवंबर महीने के दौरान बिहार में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
Source link
Bihar Assembly Elections 2025, BIHAR ELECTION, PM Modi, NARENDRA MODI, BJP, bihar election news, bihar assembly election news, pm modi in bihar, pm modi news, bjp campaign in bihar, bhartiya janta party, gaya ji, begusarai, upcoming bihar assembly election,बिहार विधानसभा चुनाव 2025, बिहार चुनाव, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, बिहार चुनाव न्यूज, बिहार विधानसभा चुनाव न्यूज, बिहार में पीएम मोदी, पीएम मोदी न्यूज, बिहार में बीजेपी अभियान, भारतीय जनता पार्टी, गया जी, बेगुसराय, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव