prime minister narendra modi official visit to republic of cyprus g7 summit in canada and croatia
Foreign Visits of PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल रविवार (15 जून, 2025) से विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. इस बार प्रधानमंत्री मोदी पांच दिन की होगी. इस दौरान वह तीन देशों के दौरे पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में शनिवार (14 जून) का जानकारी साझा की है.
मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले साइप्रस की दौरे पर जाएंगे. 15-16 जून के दो दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी 16-17 जून की दो दिवसीय यात्रा पर कनाडा पहुंचेंगे. मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी कनाडा में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देंगे. इसके बाद अंत में 18 जून को पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे और 19 जून को भारत लौट आएंगे.
दो दशक में पहली बार भारतीय पीएम की होगी साइप्रस यात्रा
मंत्रालय के मुताबिक, साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून को साइप्रस जाएंगे. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा होगी.
पीएम मोदी साइप्रस की राजधानी निकोसिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे. मंत्रालय ने कहा, “यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और भूमध्यसागरीय क्षेत्र व यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी.”
लगातार छठी बार G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
अपने पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस जाएंगे. प्रधानमंत्री लगातार छठी बार G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री G7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से AI-ऊर्जा संबंध और क्वांटम से संबंधित मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.” इसके अलावा प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले पहले पीएम होंगे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया की एक दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर भारतीय पीएम 18 जून को यूरोपीय देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे.
मंत्रालय ने बयान में कहा, “यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगी.” पीएम मोदी अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान क्रोएशिया के प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से भी मिलेंगे.
Source link
PM Modi, NARENDRA MODI, G7 Summit, Cyprus, Canada, CROATIA, official visits of pm narendra modi, pm modi will participate in g7 summit in canada, pm modi will be the first pm to visit croatia, pm modi will hold multiple bilateral meetings during his visits,पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, जी 7 शिखर सम्मेलन, साइप्रस, कनाडा, क्रोएशिया, पीएम नरेंद्र मोदी की आधिकारिक यात्राएं, पीएम मोदी कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, पीएम मोदी क्रोएशिया का दौरा करने वाले पहले पीएम होंगे, पीएम मोदी अपनी यात्राओं के दौरान करेंगे कई द्विपक्षीय बैठकें