President Draupadi Murmu 2 day visit to Gorakhpur on June 30 attend first convocation of AIIMS and inaugurate first AYUSH University of UP ANN
Draupadi Murmu Gorakhpur Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर 30 जून को गोरखपुर पहुंचेंगीं. वे यहां पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगी. 1 जुलाई को वे उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगीं. गोरखपुरवासियों के लिए यह खुशी का क्षण होगा, क्योंकि 7 साल में चौथी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर दो राष्ट्रपति का AIIMS और दो विश्वविद्यालय में आगमन हो रहा है.
गोरखपुर में 7 साल के अंदर चौथी बार राष्ट्रपति का आगमन होने जा रहा है. इन चारों बार राष्ट्रपति को गोरखपुर में बुलाने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है. राष्ट्रपति के दौरों में दो विश्वविद्यालयों में दूसरी बार कार्यक्रम लग रहा है. 30 जून और 01 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति के दौरे में एम्स और दो विश्वविद्यालयों के इतिहास में सुनहरे पन्ने दर्ज होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में राष्ट्रपति का दौरा
अपने आठ साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 साल के अंदर दो राष्ट्रपतियों का कुल मिलाकर चौथा दौरा करवाने जा रहे हैं. उनके कार्यकाल में सबसे पहले और समग्र रूप से तीन बार बतौर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर आए थे. कोविंद 10 दिसंबर 2018 को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में 28 अगस्त 2021 को आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह व 4 जून 2022 को गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ पर गोरखपुर पधारे थे. अब वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु का प्रथम बार (30 जून और 01 जुलाई को दो दिन के लिए) गोरखपुर आगमन होने जा रहा है.
राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 30 जून को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी. मार्गदर्शक आशीर्वचन के साथ वह मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगी. सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद 1 जुलाई को दिन के पहले पहर में भटहट के पिपरी में बने उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी. जबकि दिन के दूसरे पहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुलाधिपतित्व वाले महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में ऑडिटोरियम, अकादमिक भवन, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण व गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति गोरखनाथ मंदिर जाकर महायोगी गोरखनाथ दर्शन पूजन भी करेंगी.
Source link
AIIMS,Draupadi Murmu,Gorakhpur,UP, Draupadi Murmu Gorakhpur visit 2025, Gorakhpur AIIMS convocation, AYUSH University inauguration, Yogi Adityanath and President, President