pm narendra modi arrives in croatia in last of his three countries visit says we have centuries old relations with each other
Prime Minister Narendra Modi Croatia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (18 जून, 2025) को अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया पहुंचे. पीएम मोदी साइप्रस की आधिकारिक यात्रा और कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद क्रोएशिया पहुंचे हैं. पीएम मोदी की यह क्रोएशिया यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा के दौरान पारस्परिक हित के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए क्रोएशिया के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.
कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कई विश्व नेता से किया संवाद
प्रधानमंत्री तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कनाडा पहुंचे थे. उन्होंने कनाडा के कनैनिस्किस में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में विश्व के कई नेताओं से संवाद किया. इसके अलावा इस दौरान उन्होंने कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. हालांकि, कनाडा की दो दिवसीय यात्रा से पहले पीएम मोदी ने दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस का भी दौरा किया था.
क्रोएशिया और भारत के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध- पीएम मोदी
मोदी ने रविवार (15 जून, 2025) को नई दिल्ली में अपने प्रस्थान से पहले एक बयान में कहा, “मैं क्रोएशिया गणराज्य की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविक और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठकों को लेकर आशान्वित हूं.”
उन्होंने कहा था, ‘‘हमारे दोनों देशों के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा के रूप में, इससे पारस्परिक हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे.’’
पीएम मोदी की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्रोएशिया की यात्रा से पहले नई दिल्ली में एक बयान जारी किया था. विदेश मंत्रालय ने कहा था, “क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी.”
Source link
PM Modi, NARENDRA MODI, CROATIA, G7 Summit, prime minister narendra modi arrives in croatia in last of his three countries visit, pm narendra modi took participate in G7 Summit, pm modi cyprus visit, pm modi three countries visit, indian foreign ministry,प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रोएशिया, जी-7 शिखर सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम में क्रोएशिया पहुंचे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा, प्रधानमंत्री मोदी की साइप्रस यात्रा, प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों की यात्रा, भारतीय विदेश मंत्रालय