PM Modi rally in Vikramganj Bihar prepare assembly election strategy strengthen weak link of NDA in Shahabad and Magadh ann
PM Modi Rally Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. वह रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा है. माना जा रहा है जनसभा के जरिए प्रधानमंत्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा संदेश देने जा रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि विक्रमगंज को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए क्यों चुना गया और इसका क्या संदेश है आइए आपको बताते हैं. ये पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला बिहार का दौरा है.
बिक्रमगंज विधानसभा बिहार के मगध और शाहाबाद क्षेत्र के एकदम मध्य में आता है. मगध शाहाबाद क्षेत्र बीजेपी और एनडीए के लिए लगातार परेशानी का कारण बना हुआ है. पिछले लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो बिहार में एनडीए को जिन 10 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा उनमें से 7 लोकसभा सीट इसी मगध शाहाबाद क्षेत्र में पड़ता है.
शाहबाद और मगध क्षेत्र पर नजर
शाहबाद और मगध क्षेत्र की बक्सर, आरा, सासाराम, औरंगाबाद, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, और काराकाट में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और रामकृपाल यादव सरीखे एनडीए और बीजेपी के कई मजबूत उम्मीदवार चुनाव हार गए. यहां ये जानना जरूरी है कि शाहाबाद में 4 लोकसभा सीट है: आरा, सासाराम, काराकाट, बक्सर और मगध में 5 लोकसभा सीट है, जिसमें पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा है. लोकसभा ही नहीं 2020 के विधानसभा चुनावों में भी एनडीए ने इस क्षेत्र में बहुत खराब प्रदर्शन किया था.
2020 के विधानसभा चुनावों में मिली हार
2020 के विधानसभा चुनावों में एनडीए उम्मीदवार शाहाबाद और मगध के क्षेत्र क्षेत्र के जहानाबाद, पाटलिपुत्र, बक्सर और काराकाट लोकसभा में तो एक भी विधानसभा सीट नहीं जीत पाए थे. शाहाबाद मगध क्षेत्र में विधानसभा की कुल 55 सीट है. जिसमें बीजेपी और एनडीए सिर्फ 10 सीटें ही जीत पाई.
विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल
पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में महागठबंधन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. अब एनडीए प्रधानमंत्री की रैली के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस क्षेत्र में माहौल तैयार करना चाहता है जिस से आगामी चुनावों में अपने प्रदर्शन को अच्छा कर सके.
Source link
BIHAR,PM Modi,vikramganj,PM Modi Bihar Visit,pm modi rally bihar,bihar news update,pm modi vikramganj rally,pm modi vikramganj rally details,pm modi roadshow news,pm modi news update,patna latest news,rohtas pm modi update,PM Modi Vikramganj Rally, Bihar Election Strategy 2025, Shahabad Magadh NDA Performance, Operation Sindoor and Bihar Politics, Vikramganj Political Importance,बिहार, पीएम मोदी, विक्रमगंज, पीएम मोदी का बिहार दौरा, पीएम मोदी रैली बिहार, बिहार समाचार अपडेट, पीएम मोदी विक्रमगंज रैली, पीएम मोदी विक्रमगंज रैली विवरण, पीएम मोदी रोड शो समाचार, पीएम मोदी समाचार अपडेट, पटना नवीनतम समाचार, रोहतास पीएम मोदी अपडेट, पीएम मोदी विक्रमगंज रैली, बिहार चुनाव रणनीति 2025, शाहाबाद मगध एनडीए प्रदर्शन, ऑपरेशन सिंदुर और बिहार राजनीति, विक्रमगंज राजनीतिक महत्व