PM Modi Met Shubham Dwivedi Family in Kanpur airport pahalgam terror attack got emotional and cried
PM Modi Met Shubham Dwivedi Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 मई 2025) को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की. एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था. सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था.
पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. उनमें कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे. शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी. शुभम का 24 अप्रैल की सुबह अंतिम संस्कार किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद रहे.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
Source link
PM Modi,Kanpur,Shubham Dwivedi,Pahalgam Terror Attack,पीएम मोदी