pm modi meeting with defence minister and force chiefs amid Operation Sindoor India Strikes in Pakistan
PM Modi Operation Sindoor: देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर आगे की रणनीति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 मई) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.
जानकारी के मुताबिक, बैठक में पाकिस्तान के कारण सीमावर्ती इलाकों में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई. इसके अलावा इस बैठक में आगे की रणनीति और सैन्य तैयारियों पर भी चर्चा की गई.
भारत ने आतंकी ठिकाने तो PAK ने सैन्य और नागरिक संरचनाओं को बनाया निशाना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए थे. इस दौरान भारत में किसी भी सैन्य और नागरिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया.
वहीं, पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई) को भारत में कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक संरचना को निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई में लाहौर स्थित पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया और कई रडार ठिकानों को निष्क्रिय कर दिया गया.
ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर
‘ऑपरेशन सिंदूर‘ में भारत में निर्मित ‘लूटिंग म्यूनिशंस’ ड्रोन का पहली बार युद्ध में प्रयोग हुआ. इन आत्मघाती ड्रोन ने पाकिस्तान के कई सेक्टरों में एक साथ हमले किए. रक्षा सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही हारोप ड्रोन ने भी पाकिस्तान पर जमकर कहर बरपाया है. इजराइल के ये ड्रोन अब भारत में ही बनते हैं. इन ड्रोनों ने कराची और लाहौर में दुश्मन के एयर डिफेंस को निशाना बनाया. भारतीय सशस्त्र बलों ने शौर्य और पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान के रडार, ड्रोन, लड़ाकू विमान और सुरक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया.
पूर्व सैन्य अधिकारियों ने पीएम से जताई संघर्ष में योगदान देने की इच्छा
इस बीच शुक्रवार (9 मई) को कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात में पूर्व सैन्य अधिकारियों ने सेना और सरकार को बधाई देते हुए अपना हरसंभव योगदान देने की बात कही. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 मई) को हुई इस मुलाकात में पूर्व सैन्य अधिकारियों के योगदान और मार्गदर्शन को बहुमूल्य बताया. प्रधानमंत्री ने मौजूदा स्थिति पर इन पूर्व सैन्य अधिकारियों और सेना प्रमुखों से गंभीर चर्चा की.
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले पूर्व सैनिकों में कई ऐसे थे जिन्हें तनावग्रस्त क्षेत्र में तैनाती का अनुभव है. इसके साथ उन्होंने सेना में रहते हुए देश की व्यापक सेवा की है. यह बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर हुई और इसमें देश के सामने मौजूदा चुनौतियों पर व्यापक बातचीत हुई.
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा हालात में पूर्व सैन्य दिग्गजों और उनके मार्गदर्शन को उपयोगी बताया है.
Source link
OPERATION SINDOOR, PM Modi, Indian Armed Force, Defence Minister, Pakistan, pm modi meeting with defence minister rajnath singh and chiefs of armed forces, nsa ajit doval, prime minister narendra modi, cds anil chauhan, army, navy, india air force, ex-armed officials met pm modi, operation sindoor, india strikes in pakistan,ऑपरेशन सिंदूर, पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय सशस्त्र बल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुखों से की मुलाकात