Pawan Kalyan came in support of instagram influencer sharmistha panoli Why tmc call Hinduism Gandh Dharma not arrested | शर्मिष्ठा के समर्थन में उतरे पवन कल्याण, कहा
Pawan Kalyan Support Sharmistha Panoli: कोलकाता पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को गिरफ्तार किया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड एक्टर्स की चुप्पी को लेकर वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उन्होंने एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिस पर विवाद बढ़. इस बीच शर्मिष्ठा पनोली शर्मिष्ठा के बचाव के लिए आंध्र प्रदेश में उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई को टीएमसी पर निशाना साधा.
पवन कल्याण ने टीएमसी से पूछे सवाल
जनसेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लॉ की छात्रा शर्मिष्ठा ने अपनी बात रखी. कुछ लोगों को उनके शब्द आपत्तिजनक लगे. उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और वीडियो डिलीट कर माफी मांग ली. पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत कार्रवाई की.” उन्होंने सवाल पूछा, “जब टीएमसी के चुने हुए नेता, सांसद सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं तो लाखों लोगों को बहुत दुख होता है, उसका क्या?”
‘हिंदू धर्म को गंध धर्म कहने वालों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई’
पवन कल्याण ने पूछा, “जब हमारे धर्म को गंध धर्म कहा जाता है तो गुस्सा कहां है? उन नेताओं की माफी कहां है? तुरंत उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?” उन्होंने कहा, “धर्मनिरपेक्षता कुछ लोगों के लिए ढाल और दूसरों के लिए तलवार नहीं है. पश्चिम बंगाल पुलिस आपको पूरा देश देख रहा है. सभी के लिए न्यायपूर्ण कार्य करें. मैं शर्मिष्ठा के साथ खड़ा हूं.”
शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी को बीजेपी ने गैरकानूनी बताया
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी के गैरकानूनी बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने एक खास वोटबैंक को खुश करने के लिए ये कार्रवाई की है, जबकि उन्होंने अपने ही नेताओं के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई अब तक नहीं की. उन्होंने कहा, “जब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने देवी काली के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
ये भी पढ़ें : बजने लगे सायरन, कई शहरों में ब्लैक आउट… पाकिस्तान से सटे राज्यों में ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल
Source link
Pawan Kalyan, TMC, Sharmistha Panoli, Sharmistha Panoli Case, Sharmistha Panoli Arrest Case, instagram influencer sharmistha panoli, Pawan Kalyan Support Sharmistha Panoli,पवन कल्याण, शर्मिष्ठा पनोली, ऑपरेशन सिंदूर, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर