Pakistani national part of Iraqi vessel crew India denied entry at Karnataka Karwar port Pak banned
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बन चुकी है, लेकिन फिर भी पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसकी तरफ से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश जारी है. सेना ने बीते तीन दिनों में कई आतंकियों को ढेर किया. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आयी है. भारत ने एक इराकी कार्गो जहाज पर सवाल पाकिस्तानी नागरिक को अपने पोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी. इस कार्गो जहाज के स्टाफ में भारतीय और सीरियाई स्टाफ भी शामिल था.
दरअसल कर्नाटक के कारवार पोर्ट पर एक इराकी कार्गो जहाज पहुंचा. यह ईराक के अल जुबैर से निकला था. जहाज पर दो सीरियाई और एक पाकिस्तान स्टाफ था. वहीं 15 भारतीय स्टाफ था, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जहाज के स्टाफ को कारवार पोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई. जहाज से माल तो उतार लिया गया, लेकिन दो दिनों तक पाकिस्तानी और सीरियाई स्टाफ को जहाज पर ही रखा गया.
भारत के साथ तनाव के बाद पाकिस्तानी नागरिकों पर लगा प्रतिबंध
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की. उसने कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. भारत ने इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया. उसने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया. इसी वजह से कार्गो जहाज के पाकिस्तानी स्टाफ को कारवार पोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांप उठा पाकिस्तान
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया था. पाकिस्तान इस ऑपरेशन के बाद बौखला गया. उसने जवाब में कई भारतीय शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. भारत ने पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल संधि भी स्थगित कर दी. पाकिस्तान इसके बाद कई बार परमाणु बम की धमकी दे चुका है.
यह भी पढ़ें : भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने PAK एयरबेस पर मचाई तबाही, पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी का खुलासा
Source link
INDIA,Pakistan,Karnataka,OPERATION SINDOOR, India Pakistan tension, Operation Sindoor, Operation Sindoor update, Karnataka Port, Karnataka Karwar Port, Karwar Port Operation Sindoor, India Pakistan Vessel Ban,,भारत पाकिस्तान तनाव, ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन सिंदूर अपडेट, कर्नाटक पोर्ट,