pakistani hindu couple crossed international border near jaisalmer died in thar desert due to thirst and dehydration
Pakistani Hindu Couple Died: राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी हिंदू जोड़े का शव शनिवार (28 जून, 2025) को बरामद किया गया है. जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक (SP) सुधीर चौधरी ने रविवार (29 जून) को कहा कि एक पाकिस्तानी हिंदू जोड़ा, 17 वर्षीय रवि कुमार और 15 साल की शांति बाई की हाल ही में जैसलमेर के पास अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए थे, जिनकी मौत हो चुकी है.
उन्होंने आशंका जताई कि पाकिस्तानी जोड़े की मौत प्यास और डिहाइड्रेशन के कारण हुई है. जैसलमेर पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर युवा दंपति के शव के पास एक खाली जेरी कैन रखा था, जो यह दिखाता है कि पाकिस्तान हिंदू जोड़े ने अपनी मौत के पहले रेगिस्तान में भटकते हुए प्यास और डिहाइड्रेशन की तकलीफ को सहा होगा.
पाकिस्तानी जोड़े ने क्यों पार की अंतरराष्ट्रीय सीमा
17 वर्षीय रवि और 15 वर्षीय शांति पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले के मीरपुर माथेलो के रहने वाले थे. जिनकी मात्र चार महीने पहले ही अरेंज मैरेज हुई थी. पाकिस्तानी जोड़े ने शादी के बाद एक सुरक्षित, बेहतर और समृद्ध जिंदगी की शुरुआत करने के लिए भारत में रहने की योजना बनाई थी. उन्होंने भारत के वीजा के लिए बाकायदा आवेदन भी दिया था.
हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंध पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण चल रहे हैं. इसी कारण से पाकिस्तानी हिंदू जोड़े के वीजा आवेदन को खारिज कर दिया गया था. लेकिन, भारत में बेहतर जिंदगी जीने की इच्छा लेकर पाकिस्तानी जोड़े ने गैर-कानूनी तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने का विकल्प चुना.
पिता ने दी थी चेतावनी, पर नहीं माना रवि
इस बीच पाकिस्तानी हिंदू नागरिक रवि और उसके पिता के बीच अवैध रूप से भारत में दाखिल होने को लेकर काफी विवाद हुआ. रवि और उसके पिता के बीच हुए मतभेद के बाद रवि के पिता ने उसे चेतावनी भी दी, लेकिन रवि अपनी योजना के मुताबिक आगे बढ़ा और एक सप्ताह बाद अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया.
लेकिन, सीमा पार करने के बाद दंपति भिभियां रेगिस्तान में भटक गया. रेगिस्तान में भटक जाने के बाद पाकिस्तानी जोड़े ने प्यास और डिहाइड्रेशन के कारण दम तोड़ दिया. शव के बरामद होने के बाद एक मेडिकल बोर्ड ने रविवार (29 जून) को पाकिस्तान जोड़े के शव का पोस्टमार्टम किया.
यह भी पढे़ंः बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने दिया इस्तीफा, बोले- ‘हिंदुत्व के विचार से नहीं, नेतृत्व के फैसले से मतभेद’
Source link
Jaisalmer, RAJASTHAN, Pakistan, Pakistani Hindu, international border, india-pakistan border, pakistani hindu couple in india, infiltration from pakistan, india-pakistan conflicts, thar desert, pakistani nationals died in india, jaisalmer sp sudhir choudhary,जैसलमेर, राजस्थान, पाकिस्तान, पाकिस्तानी हिंदू, अंतरराष्ट्रीय सीमा, भारत-पाकिस्तान की सीमा, भारत में पाकिस्तानी हिंदू दंपत्ति, पाकिस्तान से घुसपैठ, भारत-पाकिस्तान संघर्ष, थार रेगिस्तान, भारत में पाकिस्तानी नागरिकों की मौत, जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी