Pakistan rejected IndiGo pilot request to use airspace delhi srinagar flight emergency landing
Delhi-Srinagar Indigo Flight: दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट इंडिगो फ्लाइट 6E2142 की बुधवार (21 मई 2025) को टर्बुलेंस की चपेट में आने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. इस दौरान विमान के पायलट ने टर्बुलेंस से बचने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से कुछ समय के लिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत मांगी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया.
इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
सूत्रों ने बताया कि हवा में बहुत तेज झटके लगने का शिकार हुई उड़ान 6E2142 के मामले की जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) कर रही है. बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसदों समेत 220 से अधिक लोगों को ले जा रही यह उड़ान अचानक ओलावृष्टि का शिकार हो गयी और पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को आपात स्थिति की सूचना दी. हालांकि बाद में यह विमान सुरक्षित रूप से उतर गया था.
पाकिस्तान ने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी
सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तब पायलट ने विमान को मौसम के कारण प्रतिकूल स्थिति में पाया और लाहौर हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति मांगी. इस स्थिति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने का अनुरोध किया गया लेकिन लाहौर एटीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, अनुमति न मिलने के परिणामस्वरूप विमान को उसी रास्ते पर आगे बढ़ना पड़ा, जहां उसे हवा में तेज झटकों और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पड़ोसी देश ने अपना हवाई क्षेत्र भारतीय विमानन कंपनियों के लिए बंद कर दिया गया है. भारत ने भी पाकिस्तानी विमानन कंपनियों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर रखा है.
टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल इसी विमान में सवार थे
इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही उसकी उड़ान संख्या 6E2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. विमानन कंपनी ने कहा, “उड़ान और चालक दल ने तय प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया. विमान के आने के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की.’’ तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विमान में सवार थे, जिनमें डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे.
Source link
Pakistan, DELHI, Indigo, Srinagar, Delhi-Srinagar Indigo Flight, turbulence, Indigo Flight turbulence, Indigo Flight Emergency Landing, Indigo Flight Emergency Landing In srinagar,पाकिस्तान, श्रीनगर, दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट, इंडिगो फ्लाइट, इमरजेंसी लैंडिंग