Pakistan reaction on pm modi speech in jammu kashmir vande bharat express Chenab Bridge Inauguration pahalgam terror attack operation sindoor terrorism
PM Modi Jammu Kashmir Visit: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (6 जून, 2025) को पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल ‘चिनाब ब्रिज’ का भव्य उद्घाटन किया और इसे देश को समर्पित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने तिरंगा हाथ में लेकर चिनाब ब्रिज पर पैदल चलकर पाकिस्तान को झकझोर दिया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत (कश्मीर की सांस्कृतिक पहचान) पर निहायत निंदनीय हमला किया है. पीएम के इस जोरदार बयान के बाद पाकिस्तान में भारी असंतोष और तिलमिलाहट देखी जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान गरीबों की रोटी और रोजगार का भी दुश्मन है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी कश्मीर के विकास को रोकने की कोशिश करेगा, उसे सबसे पहले नरेंद्र मोदी का सामना करना पड़ेगा.” पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर जो झूठे और गुमराह करने वाले बयान दिए हैं, पाकिस्तान उन्हें पूरी तरह खारिज करता है.”
पहलगाम हमले पर क्या बोला पाकिस्तान?
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “ऐसे बयान दुनिया का ध्यान असली मुद्दों से हटाने की कोशिश हैं, खासकर उस इलाके में जहां लोगों के साथ लगातार गलत व्यवहार हो रहा है. हमें दुख है कि भारतीय प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बिना किसी सबूत के पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया है.”
पाकिस्तान ने फिर उठाया जम्मू कश्मीर का मुद्दा
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर को लेकर फिर गिदड़भभकी दी और कहा, “जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विवादित इलाका है, जिसका अंतिम फैसला संयुक्त राष्ट्र के फैसलों और कश्मीरी लोगों की इच्छा के मुताबिक ही होना चाहिए. कोई भी दावा या बयान इस सच्चाई को नहीं बदल सकता. भारतीय कब्जे वाले कश्मीर (IOJK) में विकास की बातें तब झूठी लगती हैं, जब वहां भारी संख्या में फौज तैनात है, लोगों की आजादी छीनी जा रही है, बिना वजह गिरफ्तारियां हो रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है.”
पाकिस्तान ने दुनियाभर के देशों, संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से अपील की है कि वे भारत को वहां हो रहे जुल्मों के लिए जिम्मेदार ठहराएं और यह सुनिश्चित करें कि कश्मीरियों को आत्मनिर्णय यानी अपने भविष्य का फैसला खुद करने का हक मिले. पाकिस्तान ने आगे कहा, “हम कश्मीर के लोगों के हक और सम्मान की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे.”
ये भी पढ़ें-
Source link
Pahalgam Terror Attack, Chenab Bridge Inauguration, Indian Occupied Kashmir, PAKISTAN, World