pakistan is buying China J-35 5th generation stealth fighter jet Why India Should Worried
J-35 Stealth Fighter Jet: चीन ने 5वीं पीढ़ी के अपने दूसरे स्टील्थ फाइटर J-35 से नवंबर 2024 में पर्दा हटाया. बहुउद्देशीय मिशनों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस फाइटर जेट में एक ट्विन-इंजन, सिंगल सीटर सुपरसोनिक जेट और एडवांस्ड एवियोनिक्स हैं. इसमें एक एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से स्कैन की गई सरणी रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और इन्फ्रारेड सर्च और ट्रैक सिस्टम लगाया गया है.
चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीनी J-35 फाइटर जेट की तुलना अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमान से की है, जो दुनिया का सबसे महंगा फाइटर जेट है. ये आसमान में हमलों को खत्म करते हुए हवाई श्रेष्ठता हासिल करने और बनाए रखने के लिए गुप्त तरीके से काम करता है.
पाकिस्तान को कब तक मिलेगा चीनी J-35?
पाकिस्तान के पास वर्तमान में 20 चीनी जे-10 सी और जेएफ-17 फाइटर जेट हैं. वो कथित तौर पर 40 जे-35 खरीदने जा रहा है, जिसकी पहली यूनिट इस वर्ष के अंत तक डिलीवर होने की उम्मीद है. अगर ऐसा हो जाता है तो पाकिस्तान स्टील्थ लड़ाकू जेट विमानों का संचालन करने वाले खास क्लब में शामिल हो जाएगा.
भारत को चिंता क्यों करनी चाहिए?
भारत के पास अभी कोई भी स्टील्थ फाइटर जेट नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान का 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू जहाज खरीद लेने से वायु शक्ति का संतुलन बदल सकता है, जब तक नई दिल्ली इस मामले में इस्लामाबाद से आगे नहीं बढ़ जाती.
J-35 को डेटा क्षमताओं की कमी के कारण ‘ब्लैक बॉक्स’ माना जाता है, लेकिन इसे अमेरिका के F-35 के समान और उससे भी बेहतर फाइटर जेट कहा जा रहा है. हालांकि, J-35 ने अभी तक किसी युद्ध में भाग नहीं लिया है. FC-31 के रूप में J-35 की पहली झलक अगस्त 2024 में सामने आईं. इसके दो वैरिएंट हैं एक नौसेना वाला और दूसरा पारंपरिक ज़मीनी संचालन और निर्यात के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला.
क्या है J-35 की खासियत?
चाइना डेली की रिपोर्ट के मुताबिक यह जेट सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों जैसी अन्य हथियार प्रणालियों के साथ टारगेट की स्थिति शेयर कर सकता है और अपने रडार का उपयोग करके अन्य हथियारों को लक्ष्य को नीचे लाने के लिए गाइड कर सकता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत चुपचाप हमला करने की है.
कथित तौर पर J-35 में 0.001 वर्ग मीटर का रडार क्रॉस-सेक्शन लगा है, जो अमेरिकी F-35 के बराबर है. इसका मतलब है कि भारत को अपनी सीमा के पास आने पर इस जेट का पता लगाने में अधिक समय लगेगा.
ये भी पढ़ें:
PM मोदी से की शिकायत, एयर इंडिया के क्रू का दावा निकला झूठा, कंपनी ने नौकरी से निकाला
Source link
J-35,F- 35,stealth fighter jet,CHINA, india, pakistan, us, stealth, counter stealth combat, air defence, FC-31,पाकिस्तान, जे-35, अमेरिका, F-35, लड़ाकू विमान, भारत, चीन, स्टील्थ फाइटर जेट, फाइटर जेट, नई दिल्ली, इस्लामाबाद