Pakistan failed attempt to attack Jammu Kashmir airport and railway station Jaisalmer Pathankot know where else it attacked
भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई,2025) को जम्मू-कश्मीर में हमले की कई नाकाम कोशिशें की. पाकिस्तानी सेना की ओर से मिसाइल अटैक के जरिए जम्मू एयरपोर्ट, जम्मू रेलवे स्टेशन, चन्नी हिम्मत (जम्मू) आरएसपुरा (जम्मू से सटे बॉर्डर इलाके) में हमलों की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.
जम्मू में मिसाइल हमले को देखते हुए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया, जिसने सभी 8 मिसाइलों को मार गिराया है. भारत ने पाकिस्तान की तरफ से हमला होते ही तुरंत पलटवार किया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर पर ड्रोन अटैक कर दिया है.
जैसलमेर में कई ड्रोन हमले किए गए नष्ट
पाकिस्तान ने राजस्थान में भी हमलों की नाकाम कोशिश की है. पाकिस्तान ने जैसलमेर में कई ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया है. राजस्थान के जैसलमेर में ब्लैकआउट कर दिया गया है.
पठानकोट एयरबेस पर भारी गोलाबारी
पाकिस्तान के हमलों को लेकर भारत पूरी तरह जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है. जम्मू-कश्मीर में भारतीय लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है. इस बीच भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अखनूर में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. वहीं, उधमपुर में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है. इसके अलावा पठानकोट एयरबेस पर भी हमले को नाकाम किया गया. पठानकोट एयरबेस पर भारी गोलाबारी की जानकारी मिल रही है. कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सीमा से गोलाबारी की जा रही है.
कहां-कहां पाकिस्तान के हमले हुए नाकाम?
जम्मू यूनिवर्सिटी के पास 2 ड्रोन मार गिराए गए. पठानकोट में पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम किया गया. उधमपुर, जम्मू, पठानकोट और अखनूर में ड्रोन हमले नाकाम किए गए हैं. पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट जेएफ-17 को मार गिराया गया है.
ये भी पढ़ें:
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो फाइटर जेट JF-17 मार गिराए, कई मिसाइलों को भी किया ध्वस्त
Source link
INDIA,PAKISTAN,Jammu, Pahalgam Attack, PM Modi, India Strike, India Strike in Pakistan,पाकिस्तान, जम्मू एयरपोर्ट, ड्रोन अटैक, भारतीय सेना, पठानकोट, जैसलमेर, एयर डिफेंस सिस्टम