Pakistan Drone Attack in India 26 Places Jammu Kashmir Punjab Rajsthan Operation Sindoor ANN
Pakistan Drone Attack: पाकिस्तान ने एक बार फिर शुक्रवार (9 मई 2025) को सिविल एयरलाइन की आड़ में भारत के कई इलाकों में ड्रोन हमला करने की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के बारामुल्ला से लेकर भुज तक 26 जगहों पर ड्रोन से हमला करने की नाकाम कोशिश की. इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाले संदिग्ध हथियारों से लैस ड्रोन शामिल थे. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने एकबार फिर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
इन जगहों पर ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश
पाकिस्तान ने जिन जगहों पर ड्रोन हमने की नाकाम कोशिश की उसमें बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं. एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर में एक नागरिक क्षेत्र को निशाना बनाया, जिसमें एक स्थानीय परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
भारत ने सभी ड्रोन को नीचे गिराया
भारतीय सेना ने सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके ट्रैक किया और उसे नीचे गिराया. सुरक्षाबल पूरे इलाके पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. नागरिकों, खास तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को सलाह दी गई कि वे घर के अंदर ही रहें और अनावश्यक आवाजाही सीमित रखें. हालांकि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता और एहतियात बरतना जरूरी है.
गुजरात सरकार ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर 15 मई तक प्रतिबंध लगा दिया. गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “इस महीने की 15 तारीख तक किसी भी समारोह या कार्यक्रम में पटाखे या ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी. कृपया सहयोग करें और दिशानिर्देशों का पालन करें.”
ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत की पाकिस्तान को दो टूक, ‘आतंक के आकाओं को हमें सौंप दो, वरना…’
Source link
Breaking news, abp News, INDIA, Pakistan Drone Attack, Pakistan, Jammu Kashmir, Baramulla, Srinagar, Avantipora, Nagrota, Jammu, Ferozpur, Pathankot, Fazilka, Lalgarh Jatta, Jaisalmer, Barmer, Bhuj, Kuarbet and Lakhi Nala,,जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, पाकिस्तान, भुज, भारत-पाकिस्तान टेंशन