operation sindoor pm modi warn pakistan defense minister khwaja asif said We have ended all ties with terrorists
India Pakistan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (13 मई 2025) को पंजाब के आदमपुर एयरबेस से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को अभी सिर्फ स्थगित किया गया है, इसे स्थायी रूप से बंद नहीं किया गया है. पीएम मोदी ने कहा था कि भारत पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेगा कि वह क्या रवैया अपनाता है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘अब हमने आतंकवाद से सारे रिश्ते तोड़ दिए’
जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से सारे नाते तोड़ दिए हैं. आतंकवाद के मुद्दे पर एक फिर से पाक के रक्षामंत्री ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “दुनिया के देश पाकिस्तान आकर जांच कर लें कि यहां आतंकवादियों के कैंप हैं या नहीं. हमने तो आतंकवाद से सालों पहले अपने रिश्ते-नाते सब तोड़ दिए हैं.”
आतंकी ठिकानों पर प्रहार करेगा भारत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई 2025) को राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. भारत की तीनों सेनाएं, हमारी एयरफोर्स, हमारी आर्मी और हमारी नेवी, हमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद, अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं.”
Source link
Breaking news, abp News, INDIA, Pakistan, OPERATION SINDOOR, PM Modi, Khwaja Asif, India Pakistan News, pm modi warn pakistan, khwaja asif on India, Shehbaz Sharif,पाकिस्तान, शहबाज शरीफ, ख्वाजा आसिफ, ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान, पीएम मोदी