Operation Sindoor Pakistan violated ceasefire blackout imposed in many areas of Jammu amid shelling
India Pakistan Ceasefire News: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई,2025) को सीजफायर होने के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम तोड़ दिया. जम्मू के कई इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जा रही है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. भारतीय सेना ने श्रीनगर के लाल चौक में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.
पाकिस्तानी सेना की ओर से किए गए नाकाम ड्रोन हमलों के बाद पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, फिरोजपुर के अलावा करगिल और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है. सीजफायर के 3 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान ने युद्धविराम तोड़ते हुए जम्मू, उधमपुर, अखनूर, नौशेरा, पूुंछ,राजौरी, मनदहर, सुंदरबनी, आरएस पूरा, अरनिया और कठुआ में गोलाबारी की. इन शहरों में कई जगह धमाकों की भी आवाजें सुनी गई हैं. बरनाला शहर में लगातार दोबारा इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं.
कहां-कहां किया गया ब्लैकआउट?
पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद कई जगहों पर ब्लैकआउट किया गया. राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में भी ब्लैकआउट किया गया. मुक्तसर में भी ब्लैकआउट किया गया. कच्छ के सरहदी विस्तार में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. अमृतसर में पूरी तरह ब्लैकआउट किया गया है. अब तक 9 शहरों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जा चुके हैं. जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम किया है.
दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत के बाद सीजफायर का फैसला हुआ था
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार भारत-पाकिस्तान में तनाव चरम पर है. हालांकि, आज शनिवार को सीजफायर होने के करीब 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर से गोलाबारी शुरू कर दी. विदेश मंत्रालय की तरफ से की गई प्रेस ब्रीफ्रिंग में आज ही बताया गया था कि दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत के बाद सीजफायर किया गया है और युद्धविराम के लिए भी पाकिस्तान की तरफ से पहल की गई थी.
ये भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने कैसे मचाई पाकिस्तान में तबाही? वीडियो शेयर कर दिखाया ‘हाउज द जोश
Source link
ceasefire,blackout,Pakistan,INDIA,India Pakistan Ceasefire, Pakistan,INDIA,ceasefire,blackout, Jammu, Operation Sindoor, India Pakistan Ceasefire, India Pakistan Ceasefire Live, India Pakistan Ceasefire News, India Pakistan Attack, Donald Trump, PM Modi,पाकिस्तान, सीजफायर, जम्मू, गोलाबारी, ब्लैकआउट, भारत, पठानकोट