Operation Sindoor bsf told Pakistan fired missiles and drones towards Gujarat but indian army disfused
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात की ओर मिसाइलें और 200 ड्रोन दागे थे, लेकिन सैन्य प्रतिष्ठानों, सैनिकों या नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंच सका क्योंकि पड़ोसी देश के हर हमले को भारतीय बलों ने नाकाम कर दिया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक अभिषेक पाठक ने कहा कि पाकिस्तान ने सीमा पर टैंक और भारी तोपें भी तैनात की थीं. उन्होंने कहा, ‘अगली बार हमारी प्रतिक्रिया में सुधार के लिए हर चीज का विश्लेषण किया जा रहा है.’
पाकिस्तान ने गुजरात की ओर दागे थे 600 ड्रोन: BSF
राजस्थान के बाड़मेर से लेकर गुजरात के कच्छ जिले तक बीएसएफ भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहरेदारी करता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ की भूमिका पर गांधीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाठक ने कहा, ‘पाकिस्तान द्वारा राजस्थान से कच्छ तक हमारी सीमा की ओर भेजे गए लगभग 600 ड्रोन में से लगभग 40 प्रतिशत (200 ड्रोन) गुजरात में प्रवेश कर गए. हालांकि, हमने थलसेना और भारतीय वायु सेना की मदद से हमले को विफल कर दिया. न तो हमारे बलों को और न ही आम लोगों को कोई नुकसान हुआ. इनमें से कुछ ड्रोन को मार गिराया गया.’
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लोगों का आंकड़ा 160
भारत ने पाकिस्तान की सीमा और पीओके में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन में 160 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें आतंकवादी, उनके सहयोगी और पाकिस्तानी सैन्यकर्मी शामिल हैं.
मसूद अजहर के रिश्तेदार भी ऑपरेशन सिंदूर में हुए ढेर
ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर के 20 से ज्यादा लोग मारे गए. बहावलपुर में मारे गए लोगों में से कई जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी सेना को भी काफी नुकसान हुआ है, अनुमान है कि 35 से 40 सैन्यकर्मी मारे गए हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर केवल 11 फौजियों की मौत और 78 के घायल होने की बात स्वीकार की है.
Source link
OPERATION SINDOOR,BSF,Pakistan,INDIA-PAKISTAN NEWS,Gujarat,पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, भारत पाकिस्तान न्यूज, गुजरात न्यूज, गुजरात बॉर्डर