operation sindoor bsf pakistan drone Failed against air defence system in rajasthan border says Inspector General Garg | Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर BSF का बड़ा खुलासा
Operation Sindoor: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिरीक्षक (राजस्थान फ्रंटियर) एमएल गर्ग ने सोमवार (26 मई) को कहा कि पाकिस्तान ने बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों में 413 ड्रोन हमले किए, लेकिन उन सभी को भारत की हवाई रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नाकाम कर दिया.
जोधपुर स्थित बीएसएफ मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में गर्ग ने पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने फलौदी वायुसेना अड्डे सहित राजस्थान के संवेदनशील स्थानों को निशाना बनाया, लेकिन सेना ने सटीक समय पर, जहां और जब जरूरत थी जवाब दिया.
भारतीय सैनिक एक इंच भी पीछे नहीं हटा- गर्ग
गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान से आने वाली मिसाइलें और ड्रोन खाली नहीं थे, लेकिन उनमें से एक भी भारतीय जमीन को नहीं छू सका और न ही वे यहां किसी भी सैन्य या नागरिक ढांचे को नुकसान पहुंचा सके. उनके जमीन पर पहुंचने से पहले ही हमारी मिसाइल रोधी तकनीक और एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया.’ उन्होंने कहा कि यही कारण था कि भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ और जमीन पर जो भी गिरा वह केवल ड्रोन का मलबा था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पार की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर गर्ग ने कहा कि पाकिस्तान ने सीमा पर अपनी सेना तैनात कर दी थी, लेकिन एक भी भारतीय सैनिक एक इंच भी पीछे नहीं हटा.
पाकिस्तान की कायराना हरकत
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 आतंकियों की मौत हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया और सीमा पार से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इसकी वजह से भारत की सीमा पर स्थित आम नागरिकों की मौत हो गई, जबिक कई सुरक्षाबल के जवान शहीद हो गए.
Source link
Drone Attack,BSF,OPERATION SINDOOR, India Pakistan Ceasefire,India Pakistan Ceasefire News,Operation Sindoor , Operation Sindoor BSF, Drone attack on Rajasthan border, Indian air defense system, Pakistani drone failed, BSF ML Garg statement,ड्रोन हमला,ऑपरेशन सिंदूर बीएसएफ,भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम,भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम समाचार,ऑपरेशन सिंदूर,ऑपरेशन सिंदूर बीएसएफ,राजस्थान सीमा पर ड्रोन हमला,भारतीय वायु रक्षा प्रणाली,पाकिस्तानी ड्रोन विफल,बीएसएफ एमएल गर्ग का बयान