operation sindoor all-party delegations return to india gave feedback to foreign minister s jaishankar and PM Modi Ann
Operation Sindoor: दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोलने के बाद अब प्रतिनिधिमंडल भारत वापस आने वाले हैं. बीजेपी सांसद वैजयंत जयपांडा के नेतृत्व में गया प्रतिनिधिमंडल कल भारत वापस आएगा. भारत वापसी के बाद प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेगा. सूत्रों के मुताबिक खबर ये भी है कि प्रधानमंत्री भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशों में भेजे गए डेलीगेशन से मुलाकात कर सकते हैं.
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के वापस भारत आने पर प्रधानमंत्री मोदी उनके सदस्यों से दुनिया के तमाम देशों का रुख और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का फीडबैक ले सकते हैं. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे. बीजेपी सांसद जयपांडा के नेतृत्व में विदेश गया प्रतिनिधिमंडल कल वापसी के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करके अपने दौरे को लेकर जानकारी देगा.
विदेश मंत्री को देंगे जानकारी
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर दुनिया के देशों को जानकारी देकर आ रहे है. उसका कितना क्या फीडबैक रहा और किस तरह से दुनिया के देशों में भारत को समर्थन मिल रहा है उसकी जानकारी पहले विदेश मंत्री को सौंपेंगे, उसके बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात करके उनको जानकारी देंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर
विदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल वापस आने के बाद सभी विदेश मंत्री से मुलाकात कर उनको विस्तारित जानकारी देंगे. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद फेक नरेटिव को उजागर करने के लिए दुनिया के तमाम देशों में भारत का 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दुनिया के देशों के जाकर एक स्वर में भारत के पक्ष में बात रखी है उसकी तारीफ देश में हर जगह हो रही है. भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के कई एयरबेस पर हमला किया, जिसमें पड़ोसी मुल्क को काफी नुकसान हुआ.
Source link
Jaishankar,OPERATION SINDOOR,Pakistan,Prime Minister Modi, Operation Sindoor Delegation, India all-party delegation, Pakistan terrorism global response, Foreign Minister Jaishankar feedback, Prime Minister Modi international diplomacy,जयशंकर,ऑपरेशन सिंदूर,पाकिस्तान,प्रधानमंत्री मोदी,ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल,भारत सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल,पाकिस्तान आतंकवाद वैश्विक प्रतिक्रिया,विदेश मंत्री जयशंकर प्रतिक्रिया,प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय कूटनीति