Operation Sindoor: आधी रात को पाकिस्तान पर भारतीय जवानों ने किया प्रहार | ABP News | Breaking
<p>पहलगाम हमले का भारतीय सेना ने बदला लेते हुए बुधवार (7 मई,2025) को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान में बने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया गया. ये आतंकी ठिकाने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में मौजूद थे. सेना की इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. ये एयरस्ट्राइक उन आतंकी ठिकानों पर की गई, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई थी. सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एयर स्ट्राइक में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि एयर स्ट्राइक में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. भारतीय सेना की ओर से ये कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. सेना ने कहा कि हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.</p>
Source link
. live news,:Latest News,ABP NEWS,ABP News Live,Operation Sindoor,India Pakistan airstrike,Indian Air Force briefing,Cross-border military operation,Pahalgam terror attack updates,Indian air strike,Pakistan terror camps targeted,Line of Control,Military press briefing live,india army live,operation sindoor explanation,hindi news,today news,live updates