Odisha Puri Rath Yatra stampede: ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़, कम से कम 3 की मौत, 30 घायल
Jagannath Yatra Stampede: ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इसके साथ ही कम से कम 30 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में 2 महिलाएं थी. यह घटना उस समय हुई जब भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी शुभद्रा की मूर्तियों वाले तीन रथ श्री गुंडिचा मंदिर से गुजर रहे थे, जो जगन्नाथ मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर है, जहां से यात्रा शुरू हुई थी.
आज सुबह करीब 4.30 बजे पवित्र रथ गुंडिचा मंदिर से गुजर रहे थे. दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. जैसे ही रथ पास पहुंची तो भीड़ और तेजी से बढ़ने लगी. कुछ लोग गिर गए और भगदड़ मच गई. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें दो महिलाएं प्रभाती दास और बसंती साहू और 70 वर्षीय प्रेमकांत मोहंती शामिल हैं. मरने वालों लोग ओडिशा के खुर्दा जिले के रहने वाले हैं और रथ यात्रा के लिए पुरी आए थे. स्थानीय मीडिया ने बताया कि मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की व्यवस्था अपर्याप्त थी. रिपोर्ट के अनुसार घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.
हादसे के बाद राजनीति बयानबाजी
रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी शुभद्रा की मूर्तियों वाले तीन भव्य रथों को भक्तों की भारी भीड़ खींचती है. पवित्र रथों को गुंडिचा मंदिर ले जाया जाता है. जगन्नाथ मंदिर लौटने से पहले तीनों देवता एक सप्ताह वहां बिताते हैं.इस बीच, इस बार रथ यात्रा शुरू होने में देरी को लेकर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. बीजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसे भयानक गड़बड़ी बताया. उन्होंने कहा, “हम बस प्रार्थना कर सकते हैं. महाप्रभु जगन्नाथ उन सभी को माफ करें जो इस साल इस दिव्य उत्सव पर हुई भयानक गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार हैं.” ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने श्री पटनायक का नाम नहीं लिया, लेकिन राजनीतिक बयान देने के लिए बीजेडी की आलोचना की. उन्होंने कहा, “अतीत में बीजेडी सरकार ने गलतियां कीं और भगवान जगन्नाथ का अपमान किया है.”
ये भी पढ़ें: ‘संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहते हैं RSS-BJP’, राहुल गांधी के बचाव में उतरे शशि थरूर! जानें क्या कहा
Source link
Breaking news,abp News,Odisha,puri rath yatra,Puri Rath Yatra, Jagannath Rath Yatra,Rath yatra stampede,ब्रेकिंग न्यूज,एबीपी न्यूज,ओडिशा,पुरी रथयात्रा,पुरी रथयात्रा,जगन्नाथ रथयात्रा,रथयात्रा भगदड़