Odisha Jajpur spread of diarrhoea and cholera claimed 5 lives and affected over 1500 people
Odisha Diarrhoea Disease: ओडिशा के जाजपुर में डायरिया के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार (14 जून) को बढ़कर पांच हो गई और 1,500 अन्य लोग जल जनित बीमारी से संक्रमित हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र ने जिले में जमीनी स्थिति का अध्ययन करने के लिए तीन अलग-अलग विशेषज्ञ दल भेजे हैं. जिले में हैजा के कुछ मामले सामने आए हैं.
जाजपुर जिला प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों की राजा उत्सव की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और इस अवसर पर सामुदायिक भोज पर भी प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि बीमारी नए क्षेत्रों में फैल रही है.जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘जिले के विभिन्न हिस्सों में अतिसार के प्रकोप को देखते हुए 14 से 16 जून तक की छुट्टियां रद्द की जाती हैं.जाजपुर जिले के सभी कार्यालय हमेशा की तरह खुले रहेंगे और कर्मचारियों की सेवाओं का उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा.’’
अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की दर में कमी
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि अतिसार से संबंधित मामलों के कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की दर में शनिवार को कमी आई, लेकिन राज्य सरकार हैजा के मामलों का पता चलने से चिंतित है.सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ नीलकंठ मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार ने जिले में जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए 14 विशेषज्ञों की तीन टीम भेजी हैं.डॉ. मिश्रा ने शुक्रवार के मुकाबले स्थिति में सुधार का दावा करते हुए कहा कि नौ मई से अब तक जाजपुर जिले के विभिन्न अस्पतालों में अतिसार से पीड़ित कुल 1,516 लोगों को भर्ती कराया गया है जिनमें से 1,306 लोग ठीक हो चुके हैं और 210 का इलाज जारी है.उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को उनके जल्द ही ठीक हो जाने की उम्मीद है.
NRHM के निदेशक डॉ. ब्रुंडा डी का दौरा
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM)निदेशक डॉ. ब्रुंडा डी और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव बिजय महापात्रा ने कुछ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की.जाजपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) बिजय मिश्रा ने कहा कि कुछ सामुदायिक समारोहों में दूषित पानी पीने से यह बीमारी फैली है. अतिरिक्त मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (एसीडीएमओ) प्रकाश चंद्र बल ने बताया कि शुक्रवार को एक और मरीज की मौत होने के कारण अतिसार से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.
Source link
Diarrhoea,Disease,Odisha, Diarrhoea in Jajpur, Odisha water borne disease, cholera infection, Jajpur health emergency, Odisha disease control,डायरिया,बीमारी,ओडिशा, जाजपुर में डायरिया, ओडिशा जल जनित बीमारी, हैजा संक्रमण, जाजपुर स्वास्थ्य आपातकाल, ओडिशा रोग नियंत्रण