NIA has arrested two wanted terrorists Abdullah Fayaz Sheikh and Talha Khan from Mumbai airport in the Pune IED blast conspiracy case ann
ISIS Terrorist Arrest in Mumbai: NIA ने साल 2023 के पुणे IED विस्फोटक निर्माण और परीक्षण मामले में वांटेड दो फरार आतंकियों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल के सदस्य थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपर वाला और तल्हा खान के रूप में हुई है.
दोनों आरोपी इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में छिपे हुए थे और जब वे भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे तभी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (T2) पर इमिग्रेशन ब्यूरो ने उन्हें रोका. इसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे थे और एनआईए की विशेष अदालत, मुंबई द्वारा इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे. एजेंसी ने दोनों पर 3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
NIA Arrests 2 Absconders in ISIS Pune Sleeper Module Case from Mumbai Airport pic.twitter.com/B6q5iVOcTD
— NIA India (@NIA_India) May 17, 2025
क्या था मामला?
यह मामला आठ अन्य पहले से गिरफ्तार ISIS स्लीपर मॉड्यूल सदस्यों के साथ मिलकर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और देश में हिंसा व आतंक फैलाकर इस्लामी शासन स्थापित करने की साजिश से जुड़ा है. इनका मकसद देश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करना था.
अब्दुल्ला फैयाज शेख के घर पर विस्फोटक बनाने का काम
अब्दुल्ला फैयाज शेख ने पुणे के कोंढवा क्षेत्र में स्थित किराए पर घर लिया था, जहां पर दोनों आरोपी IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का निर्माण कर रहे थे. साल 2022-2023 के दौरान उन्होंने एक बम निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की थी और एक नियंत्रित विस्फोट के जरिए IED का परीक्षण भी किया था. पुणे बम विस्फोट में अन्य कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो इस प्रकार है.
* मोहम्मद इमरान खान
* मोहम्मद यूनुस साकी
* अब्दुल कादिर पठान
* सिमाब नासिरुद्दीन काज़ी
* जुल्फिकार अली बारोडावाला
* शमिल नाचन
* आकिफ नाचन
* शाहनवाज आलम
NIA ने इस मामले में सभी 10 आरोपियों के खिलाफ UAPA, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है. जांच जारी है.
Source link
MUMBAI,NIA ,terrorists,Pune, NIA arrested ISIS terrorist, Pune IED case, sleeper cell, Mumbai airport arrest, Abdullah Fayyaz Sheikh, Talha Khan,मुंबई, एनआईए, आतंकवादी, पुणे, एनआईए ने आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया, पुणे आईईडी मामला, स्लीपर सेल, मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी, अब्दुल्ला फैयाज शेख, तल्हा खान