National Census: 2027 में जनगणना कराने का केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें क्या होगा प्रोसेस
India Population Census 2027 Dates: भारत सरकार ने घोषणा की है कि देश की अगली जनगणना साल 2027 में कराई जाएगी. इसके लिए गृह मंत्रालय की ओर से एक अधिसूचना जारी की है. देश के अधिकांश हिस्सों में जनगणना के लिए 1 मार्च 2027 की आधी रात को आधार तारीख माना जाएगा. हालांकि, ठंडे और बर्फबारी वाले इलाकों जैसे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में यह तिथि 1 अक्टूबर 2026 तय की गई है. इन क्षेत्रों के लिए मौसम की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
यह नई अधिसूचना 2019 में जारी पुराने आदेश को रद्द करते हुए लागू की गई है. सरकार की इस पहल से देश की जनसंख्या, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण आंकड़े इकट्ठा किए जाएंगे, जिससे नीति निर्माण में मदद मिलेगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही जनगणना की औपचारिक शुरुआत भी हो गई है. साल 1872 में जनगणना प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ये 16वीं जनगणना है, जबकि आजादी के बाद 8वीं जनगणना है.
2027 में भी दो चरणों में होगी जनगणना
साल 2027 में होने वाली जनगणना, 2011 की तरह ही दो चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण को मकान सूचीकरण या मकानों की गणना कहा जाता है. इसमें हर परिवार के घर की स्थिति, उसमें उपलब्ध सुविधाएं और संपत्ति से जुड़ी जानकारियां जुटाई जाएंगी. इसके बाद दूसरा चरण होगा जनगणना, जिसमें हर घर में रहने वाले व्यक्ति की उम्र, लिंग, शिक्षा, रोजगार और अन्य जरूरी जानकारियां हासिल की जाएंगी.
इस दो-चरणीय प्रक्रिया से सरकार को देश की जनसंख्या और जीवन स्तर से जुड़ी पूरी तस्वीर मिलेगी, जिससे योजनाएं बनाना और नीति तैयार करना आसान होगा.
हर 10 साल पर होती है जनगणना, जानें कैसे होता है काम
भारत में हर दस साल में एक बार जनगणना कराई जाती है. इसका मकसद देश की आबादी, सामाजिक और आर्थिक स्थिति और दूसरी जरूरी जानकारियां इकट्ठा करना होता है, ताकि सरकार नीतियां बनाने और योजनाएं तय करने में सही फैसले ले सके.
जनगणना कराने की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय के तहत आने वाले पंजीयक सामान्य और जनगणना आयुक्त कार्यालय (Office of Registrar General and Census Commissioner) की होती है. इस काम में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है. वे हर घर जाकर लोगों से जानकारी जुटाते हैं.
ये भी पढ़ें-
पुलिसवालों ने सादे कपड़ों में चलाई कार ड्राइवर पर गोली, यह ऑफिशियल ड्यूटी नहीं- सुप्रीम कोर्ट
Source link
Breaking news, abp News, National Census, population census 2027, Government of India, AMIT SHAH, National Census 2027, National Census 2027 dates announced, when will National Census 2027 held, National Census 2027 full process,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, राष्ट्रीय जनगणना, जनसंख्या जनगणना 2027, भारत सरकार, अमित शाह, राष्ट्रीय जनगणना 2027, राष्ट्रीय जनगणना 2027 की तारीखों का ऐलान, राष्ट्रीय जनगणना 2027 कब होगी, राष्ट्रीय जनगणना 2027 पूरी प्रक्रिया