Narcotics Control Bureau Jodhpur busted secret lab manufacturing a dangerous synthetic drug Mephedrone ann
श्रीगंगानगर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर यूनिट ने एक सीक्रेट लैब का भंडाफोड़ किया है, जो Mephedrone नाम की खतरनाक सिंथेटिक ड्रग बना रही थी. ये रेड मंगलवार, 8 जुलाई 2025 की सुबह ड्रीम होम्स अपार्टमेंट, ऋद्धि सिंधी एन्क्लेव में की गई. NCB की टीम को छापेमारी के दौरान वहां से करीब 780 ग्राम Mephedrone मिला, जो बाजार में हाई डिमांड पर बिकने वाली नशे की चीज मानी जाती है.
स्कूल टीचर चलाते थे लैब
इसके साथ ही लैब में इस्तेमाल होने वाले असली केमिकल्स और इक्विपमेंट भी बरामद किए गए. जैसे Acetone, Benzene, Sodium Hydrogen Carbonate, Bromine, Methylamine, Isopropyl Alcohol, 4 Methyl Propiophenone, N Methyl 2 Pyrrolidone. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि इस ड्रग लैब को चलाने वाले दोनों आरोपी श्रीगंगानगर के स्कूल टीचर हैं.
दो महीने पहले किराए पर लिया था फ्लैट
एक आरोपी की उम्र 35 साल है, जो एक प्राइवेट स्कूल में केमिस्ट्री पढ़ाता है. जबकि दूसरा आरोपी 25 साल का है और सरकारी स्कूल में साइंस टीचर है. NCB को जानकारी मिली थी कि दोनों ने ये फ्लैट दो महीने पहले किराए पर लिया था, जहां वे दिल्ली से मंगवाए गए केमिकल्स और मशीनों की मदद से MD बना रहे थे.
इस नंबर पर दें अवैध कारोबार की जानकारी
अधिकारियों का कहना है कि ये कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ चल रही मुहिम का एक बड़ा हिस्सा है. हाल ही में NCB ने देशभर के पुलिस अधिकारियों को ऐसी सीक्रेट लैब्स को पहचानने के लिए “रेड फ्लैग इंडिकेटर्स” भी भेजे हैं. NCB ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी को ड्रग्स की बिक्री या उसके अवैध कारोबार की जानकारी हो तो नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन 1933 पर कॉल करें. कॉलर की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- समंदर में गरजेगा भारत का INS महेंद्रगिरी, चीन-पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने, इंडियन नेवी की बढ़ी ताकत
Source link
drug,JODHPUR,Mephedrone,Narcotics,Sriganganagar,Narcotics Control Bureau,Narcotics Control Bureau jodhpur,Narcotics Control Bureau action,jodhpur news,jodhpur top news,Sriganganagar news,crime news,latest news,top news,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो न्यूज,जोधपुर न्यूज,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर,श्रीगंगानगर न्यूज,टॉप न्यूज,लेटेस्ट न्यूज