Mumbai airport custom drugs bust hydroponic ganja worth of 8 crore ann
Mumbai Drug Smuggling: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8.6 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई मुंबई कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों की तरफ से 2 और 3 जून को दो अलग-अलग मामलों में की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में तीन भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. दो यात्री 3 जून को बैंकॉक से फ्लाइट नंबर SL218 से मुंबई पहुंचे थे, जबकि एक अन्य यात्री फ्लाइट नंबर VZ760 से आया था. कस्टम अधिकारियों ने तीनों को संदिग्ध व्यवहार के चलते रोका और पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान यात्रियों में घबराहट और बेचैनी
पूछताछ के दौरान यात्रियों में घबराहट और बेचैनी देखने को मिली, जिसके बाद उनके सामान की गहन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अधिकारियों को कुल 8.6 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग ₹8.6 करोड़ बताई जा रही है.
मुंबई एयरपोर्ट पर नशीली दवाओं की तस्करी
अधिकारियों ने तीनों यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट, 1985 (NDPS Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है. मुंबई एयरपोर्ट पर नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के लिए कस्टम विभाग की तरफ से यह एक और अहम सफलता मानी जा रही है.
8 करोड़ की कोकीन जब्त
आज से लगभग 10 दिन पहले ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने करीब 8 करोड़ की कोकीन जब्त की थी. इस मामले में उन्होंने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था. उनसके पास से पाई गई कोकिन लगभग 866 ग्राम थी. वह यूआर430 फ्लाइट से 24 मई को मुंबई पहुंचा था. अधिकारियों को विदेशी नागरिक की हरकतें संदिग्ध लगी. इसके बाद उन्होंने उसकी गहन जांच की. जांच में जो सामने आया वह वाकई काफी चौंकाने वाला था. उसने कई पीले रंग की गोलियां निगली थीं. बाद में डॉक्टरों की निगरानी में उसके शरीर के अंदर से 866 ग्राम कोकिन के अलग-अलग पैकेट निकले.
Source link
airport,drug,MUMBAI, Mumbai Airport Ganja Seizure, Hydroponic Ganja Smuggling, NDPS Act Arrest, Mumbai Custom Drugs Case, Drug Smuggling in India 2025,एयरपोर्ट, ड्रग, मुंबई, मुंबई एयरपोर्ट गांजा जब्ती, हाइड्रोपोनिक गांजा तस्करी, एनडीपीएस एक्ट गिरफ्तारी, मुंबई कस्टम ड्रग्स केस, भारत में ड्रग तस्करी 2025