Mukhtar Abbas Naqvi statement on Kolkata Law Collage Case RSS Constituiton Pakistan
कोलकाता रेप केस मामले में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की ओर से दिए गए विवादित बयानों पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे पश्चिम बंगाल में ममता राज में ‘गुंडागर्दी ऑन’ करार दिया है. मुख्तार अब्बास नकवी ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि कोलकाता रेप केस में कार्रवाई करने के बजाय सरकार और सत्ताधारी पार्टी इन अपराधियों की वाहवाही करती नजर आती है.
बीजेपी नेता नकवी ने कहा कि अगर यह शहर जो पूरे देश का गौरव है, क्राइम कैपिटल बन जाए तो यह चिंता की बात जरूर है, लेकिन इससे भी बड़ी चिंता यह है कि ममता दीदी के राज में गुंडागर्दी चल रही है. गुंडागर्दी करने वालों को राजनीतिक और सरकारी संरक्षण प्राप्त है, जो और भी गंभीर चिंता की बात है.
भारत ने चुना सर्वधर्म समभाव
RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले की ओर से हाल ही में आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर दिए गए एक बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह रचनात्मक और सकारात्मक बहस की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जब भारत आजाद हुआ तो दो देश बने, पाकिस्तान और हिंदुस्तान. पाकिस्तान ने इस्लामी झंडा फहराया, जबकि भारत ने सर्वधर्म समभाव का रास्ता चुना.
नकवी ने कहा कि सर्वधर्म समभाव चुनने में कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं थी. यह हमारे देश के बहुसंख्यकों की संस्कार और संस्कृति, मूल्यों और सोच का परिणाम था. जब पड़ोसी देश इस्लामिक राष्ट्र बन रहा था, तब भारत के बहुसंख्यक समाज ने अपने देश को सर्वधर्म समभाव के रास्ते पर ले जाने का फैसला किया, इसलिए संवैधानिक बाध्यता नहीं थी. उस समय हमारे लोगों की संस्कृति और संस्कार सर्वधर्म समभाव का था. आपातकाल के दौरान जो संविधान के साथ छल किया गया, उसकी तह तक जाने की जरूरत है.
तेजस्वी यादव पर भी साधा निशाना
तेजस्वी यादव की ओर से वक्फ कानून को “कूड़ेदान में फेंकने” वाले बयान पर भाजपा नेता ने कहा, ‘जिनके खानदान का खूंटा उखड़ गया है, वे कानून का खूंटा उखाड़ने का ठेका लेने निकल पड़े हैं. उन्हें अपने खानदान के खूंटे का पता ही नहीं है और वह कानून के खूंटे को उखाड़ने की हास्यास्पद कोशिश में लगे हुए हैं. निश्चित तौर पर जब भी चुनाव आते हैं, ये लोग सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए समाज के एक बड़े वर्ग के वोटों का अपहरण करने की साजिश और षड्यंत्र में लग जाते हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें लग गया है कि इस बार जनादेश के घाट पर उनका जुगाड़ भी हार जाएगा. इसलिए एक बार फिर से उन्होंने सांप्रदायिक नौटंकी करने की कोशिश की है, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है और समाज के एक बड़े वर्ग में भय और भ्रम फैलाकर उनके वोटों का अपहरण करने की साजिश रची है, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें:- ‘पाकिस्तान, बांग्लादेश कर रहे युद्धाभ्यास, चीन भी साथ’, ओवैसी का दावा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर लड़ाई होगी…
Source link
Kolkata ,MAMATA BANERJEE,Mukhtar Abbas Naqvi,WEST BENGAL,Kolkata Law Collage Case,Kolkata Law Collage Case,kolkata gangrape case,kolkata gangrape incident,top news,today news, Pakistan, RSS,कोलकाता गैंगरेप,कोलकाता न्यूज,ममता बनर्जी,मुख्तार अब्बास नकवी,कोलकाता मामला,टॉप न्यूज