monsoon paused in most parts of india due to dry air imd says monsoon may picked up from mid june | देश में मॉनसून पर लगा ब्रेक, पश्चिम से चलने लगी शुष्क हवाएं, IMD ने कहा
Monsoon Paused in India: 16 सालों के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस साल केरल के तट पर समय से पहले दस्तक दी थी, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद मानसून की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. देशभर में 29 मई से मानसून की रफ्तार थम सी गई है, जिसका मुख्य कारण पश्चिमी तट से चल रही शुष्क हवाओं को कहा जा रहा हैं.
हालांकि, राहत की उम्मीद अभी भी बाकी है. मौसम एक्सपर्ट्स ने कहा कि मध्य जून में मानसून एक बार से रफ्तार पकड़ सकती है और भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके कारण आने वाले कुछ दिनों में मध्य और पूर्वी भारतीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
भारतीय मौसम विभाग ने बारिश की जताई संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि 12 से 18 जून के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने कहा कि 29 मई से मानसून की जो रफ्तार धीमी हो गई है, वह पश्चिम और उत्तर-पश्चिमी भारत से आ रही शुष्क हवाओं के कारण से हुई है.
1 से 6 जून के बीच मात्र 19 मिलीमीटर हुई बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि इस शुष्क मौसम ने भारतीय उपमहाद्वीप के ज्यादातर हिस्सों पर प्रभावित किया है और मानसून की रफ्तार पर भी असर पड़ा है. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 6 जून के बीच मात्र 19 मिलीमीटर ही बारिश हुई, जो लंबे टाइम पीरियड के औसत का मात्र 3.4 प्रतिशत है. मानसून की गति मुंबई के ऊपर 26 मई से और सिक्किम और सब-हिमालयन रेंज के पश्चिम बंगाल में 29 मई से स्थिर हो गई है.
IMD ने बारिश होने के साथ लू चलने की भी दी चेतावनी
हालांकि, मौसम विभाग के एक्सपर्ट्स का कहना है कि बारिश में गति में एक बार फिर से तेजी आएगी. भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों में 9 जून से और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत 11 जून से बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा है कि हालांकि आने वाले दिनों में फिर से मानसून शुरू होने वाला है, लेकिन कुछ इलाकों में लू और हीटवेव की स्थिति भी बनी रहेगी. IMD ने 8 से 10 जून के बीच पश्चिम राजस्थान में और 9 से 10 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में लू और हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है.
Source link
monsoon, IMD, HEATWAVE, RAJASTHAN, Indian Meteorological Department, monsoon paused in india, kerala, early monsoon started in kerala, southwest monsoon, IMD says monsoon may picked up from mid june, heatwave possibility in rajasthan, punjab and many indian states,मानसून, आईएमडी, लू, हीटवेव, राजस्थान, भारतीय मौसम विभाग, भारत में मानसून पर लगा ब्रेक, केरल, केरल में जल्द होगी मानसून की शुरुआत, भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून, आईएमडी ने कहा कि जून के मध्य से मानसून जोर पकड़ेगा, राजस्थान, पंजाब और कई भारतीय राज्यों में हीटवेव की संभावना