Mock drill postponed in border states Jammu Kashmir Rajasthan Gujarat Haryana Punjab new date of Operation Shield
Mock Drill Postponed In India: भारत सरकार की तरफ से आज गुरुवार, 29 मई को देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए गए थे. ये मॉक ड्रिल ऑपरेशन शील्ड के तहत सिविल डिफेंस प्रैक्टिस को लेकर कराई जा रही थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों की वजह से इसे स्थगित कर दिया है. देश के बॉर्डर से सटे राज्यों जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और हरियाणा समेत कई राज्यों में शाम 5 बजे के बाद मॉक ड्रिल कराने के निर्देश थे, जिसे अब स्थगित किया गया है. इस विषय की जानकारी सभी संबंधित अधिकारियों को भी दे दी गई है.
मॉक ड्रिल को किया गया स्थगित
मॉक ड्रिल के स्थगित होने की जानकारी गुजरात के सूचना विभाग और राजस्थान के गृह मंत्रालय के पास आ गई है, इस बारे में अधिकारिक रूप से पुष्टि भी की गई है. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से भी ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल के रद्द होने को लेकर सूचना दी गई है. ऑपरेशन शील्ड के तहत होने वाली इस सिविल डिफेंस प्रैक्टिस को अगली तारीख मिलने तक स्थगित किया गया है.
मॉक ड्रिल में क्या होता है?
मॉक ड्रिल के समय एक सायरन बजता है. इस सायरन के बजते ही लोगों को सुरक्षित रहने की प्रैक्टिस कराई जाती है. इस सिविल डिफेंस प्रैक्टिस में लोगों को इमरजेंसी एग्जिट और मेडिकल हेल्प की जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही ब्लैकआउट और हवाई हमलों से सचेत रहने की ट्रेनिंग भी मिलती है. इस प्रक्रिया से सरकार नागरिकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की जांच करती है.
ऑपरेशन शील्ड के तहत होने वाली मॉक ड्रिल में स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, NCC और NSS से जुड़े लोग मुख्य भागीदारी निभाते हैं. इसमें लोगों को आपदा के समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा किस तरह करें, इस बारे में सजग किया जाता है.
यह भी पढ़ें
Source link
mock drill, Gujarat, Jammu Kashmir, Rajasthan, Punjab, Operation Shield, Mock drill postponed, Mock drill postponed in border states, Mock drill postponed in Jammu Kashmir, Mock drill postponed in Rajasthan, Mock drill postponed in Gujarat,मॉक ड्रिल, गुजरात, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, ऑपरेशन शील्ड, मॉक ड्रिल स्थगित, सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल स्थगित, जम्मू कश्मीर में मॉक ड्रिल स्थगित, राजस्थान में मॉक ड्रिल स्थगित, गुजरात में मॉक ड्रिल स्थगित