Mahakumbh में आस्था की डुबकी लगाने पति और सास संग पहुंची Katrina Kaif, बताया खुद को लकी
Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंची Bollywood की डिवा कटरीना कैफ. अभिनेत्री के साथ उनके पति विक्की जैन और सासु मां भी पहूंची थी. अभिनेत्री को वह देखकर फैंस बहुत ज्यादा खुश नज़र आएं और अपना रिएक्शन भी दिया. अभिनेत्री ने भी वहां जाकर अपना Experience शेयर किया.

Katrina Kaif ने Mahakumbh को लेकर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के Prayagraj में पहूंची Bollywood की डिवा Katrina Kaif ने कहा, “मैं बहुत ज्यादा लकी हूं कि मैं इस बार Mahakumbh आ सकी. मैं रिएली बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूं. मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद भी लिया है. मैंने अभी यहां अपना Experience शुरू किया है.मुझे यहां की Energy, Beauty और हर चीज बेहद पसंद है. मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए Excited हूं.”
एक्ट्रेस Katrina Kaif का अचानक Mahakumbh में पहुंचना सभी के लिए बहुत shocking था. सोशल मीडिया पर एक विडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता और उनकी सास वीना कौशल पहले लोटे में दूध और फूल से गंगा मैया का अभिषेक कर रही है. और इसके बाद मंत्रों का उच्चारण कर रही है. फिर वह संगम डुबकी लगा रही है. इसके फिर दोनों ने सूर्य को अर्घ दिया और प्रणाम किया और फिर वहां से चली गई.

लोगों ने दिया रिएक्शन
Mahakumbh में वायरल हो रहे अभिनेत्री कटरीना कैफ के विडियो पर लोगों ने रिएक्शन दिया. कुछ लोग ने “Har Har Mahadev” लिखा, तो कुछ युजर्स ने कहा कटरीना कैफ “सनातनी” है. लोगों ने रिएक्शन देते हुए “sanatani katrina kaushal ” लिखा.कुछ का कहना था वह बेटा मांगने के लिए महाकुंभ आई है. ऐसे ही
फैन्स रिएक्शन अभिनेत्री कटरीना कैफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
प्रीति जिंटा भी Mahakumbh में नज़र आ चुकी हैं
Bollywood की मशहूर अदाकारा Preity Zinda भी महाकुंभ आ चुकी है.उन्होंने महाकुंभ आने पर अपनी फोटो शेयर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इस फोटो में अभिनेत्री ने अपने माथे पर चंदन लगाया था और वह सेल्फी ले रही हैं. अपने पोस्ट को शेयर करते हुए preity Zinda ने लिखा था ,” सब रास्ते Mahakumbh की तरफ आते है. इसके बाद अभिनेत्री ने पोस्ट में सत्यम शिवम और सुंदरम भी लिखा. अभिनेत्री के पोस्ट को देखकर फैंस बहुत खुश दिखाई दिए. अदाकारा के अलावा Akshay Kumar भी महाकुंभ में नज़र आ चुके हैं.

Akshay Kumar भी देखें थे Mahakumbh में
Bollywood की डिवा कटरीना कैफ से पहले सन्डे को Bollywood के खिलाड़ी उर्फ़
अक्षय कुमार ने भी Sangam में आस्था की डुबकी लगाई थी. वहीं अब तक बहुत से फिल्मी जगत के कलाकार Mahakumbh में नज़र आ चुके हैं जैसे हेमा मालिनी, अनुपम खेर,एकता कपूर, सोनाली बेंद्रे, राज कुमार राव आदि.
ये भी पढ़ें :Ankita Lokhande के खिलाफ दर्ज हुआ मान हानि का केस, “Cheap” कह बुरी फंसी अभिनेत्री
Source link
Akshay Kumar,Bollywood,Bollywood actor,Bollywood actors on mahakumbh,Bollywood actress,Katrina Kaif,Mahakumbh,Mahakumbh 2025,Prayagraj,Preity Zinda,Uttarpradesh,Viral,Viral news,Viral video,महाकुंभ