Lt General BKGM Lasantha Rodrigo Commander of Sri Lanka Army meeting with Indian Navy Air Force officers Pakistan
Sri Lanka Army Commander India Visti: श्रीलंका की सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो ने बुधवार (11 जून 2025) को भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह के साथ बातचीत की. इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के अवसरों पर चर्चा की गई. अधिकारियों के अनुसार, दो अलग-अलग बैठकों से पहले श्रीलंकाई जनरल ने सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि के साथ भी गहन बातचीत की. दोनों सैन्य अधिकारियों ने ‘‘रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं’’ के पहलुओं सहित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की.
रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘‘बाद में लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई. उनके साथ भारतीय सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की.’’ लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो 11 से 14 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक रक्षा साझेदारी को ‘‘और मजबूत तथा गहरा’’ करने के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती है.
समंदर के खतरों के खिलाफ दोनों देश साथ
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने यहां नौसेना मुख्यालय में नौसेना प्रमुख के साथ बातचीत की और बैठक में ‘‘समुद्री खतरों से निपटने में सामूहिक प्रयासों’’ और दोनों समुद्री देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जनरल ऑफिसर 14 जून को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में समीक्षा अधिकारी के रूप में पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल रोड्रिगो की यात्रा की शुरुआत दिन में नयी दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई, जहां उन्होंने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्हें साउथ ब्लॉक लॉन में औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. भारतीय नौसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एडमिरल और श्रीलंका के जनरल ऑफिसर के बीच बैठक की कुछ तस्वीरें साझा कीं. इसने कहा कि दोनों अधिकारियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की, जिसमें साझा समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यासों और क्षमता निर्माण पहलों पर ध्यान केंद्रित किया गया.
Source link
Indian Army,Operation Sindoor,Sri Lanka,Indian Navy, Sri Lanka India Meeting, Sri Lanka Army, Sri Lanka News, Lt General BKGM Lasantha Rodrigo, Commander of Sri Lanka Army,भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, भारत-पाकिस्तान, भारत-श्रीलंका, श्रीलंका सैन्य कमांडर, भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना