Lalu Prasad Yadav Tej pratap yadav family five controversial moments bihar politics tejashwi yadav
Tej Pratap Yadav controversy: लालू यादव और उनका परिवार एक बार फिर चर्चा में है. यह परिवार अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने भूचाल जैसा ला दिया. तेज प्रताप ने निजी जीवन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने अनुष्का यादव के साथ प्रेम को लेकर सोशल पोस्ट शेयर की थी. लालू यादव के परिवार के साथ पांच ऐसे विवाद जुड़े हैं, जिन्हें अभी तक नहीं भुलाया जा सकता है.
दरअसल तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई. इसमें दावा किया गया कि तेज प्रताप 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और खबर वायरल हो गई. तेज प्रताप ने सफाई में कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. खबर वायरल होने के बाद तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल से 6 सालों के लिए निकाल दिया गया.
चारा घोटाला
लालू यादव और उनका परिवार चारा घोटाले की वजह से काफी चर्चा में रहा है. यह मामला 90 के दशक का है. लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. उन पर आरोप लगा था कि फर्जी बिल्स बनाकर करीब 900 करोड़ रुपए का गबन किया है. यह पैसा पशुपालन विभाग का था. लालू को 1997 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.
लालू सरकार में गुंडाराज का आरोप
लालू ने पहली बार 1990 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था पर काफी सवाल उठा. आरोप लगा कि लालू के कार्यकाल में गुंडाराज बढ़ गया. लालू इस वजह से काफी चर्चा में रहे.
Source link
BIHAR,LALU YADAV,tej pratap yadav, Tejashwi Yadav Bihar, Tej Pratap Yadav Girlfriend, Tej Pratap Yadav Bihar, Tej Pratap Yadav Viral Post, Tej Pratap Yadav Controversy, Lalu Yadav Controversy, Lalu Yadav Chara Ghotala, Lalu Yadav Scam, Bihar Elections,,तेजस्वी यादव बिहार, तेज प्रताप यादव गर्लफ्रेंड, तेज प्रताप यादव बिहार