Kolkata Law College Student Assault Case TMC Kalyan Banerjee said disagree with post of AITC Mamata Banerjee | कल्याण बनर्जी के बयान से TMC ने झाड़ा पल्ला, भड़के सांसद, बोले
Kolkata Law College Case: कोलकाता लॉ स्टूडेंट गैंगरेप मामले को लेकर अब तृणमूल कांग्रेस नेताओं में आपस में ही ठन गई है. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने शनिवार (28 जून, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर अपने ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक्स पर की गई पोस्ट से पूरी तरह असहमत हूं.
बनर्जी ने अपनी पोस्ट के माध्यम से कहा कि क्या वे अप्रत्यक्ष रूप से उन नेताओं का समर्थन कर रहे हैं, जो इन अपराधियों को बचा रहे हैं? जब तक सीधे तौर पर जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक केवल अकादमिक बयानों से कोई वास्तविक बदलाव नहीं आएगा. इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि 2011 के बाद उभरे कुछ नेता खुद ऐसे अपराधों में सवालों के घेरे में हैं.
टीएमसी सांसद ने कहा कि मैं उन लोगों से भी खुद को स्पष्ट रूप से दूर रखना चाहता हूं जो इन अपराधियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं या संरक्षण दे रहे हैं. मेरे शब्दों और बयानों के पीछे के इरादे को सही मायने में समझने के लिए एक निश्चित स्तर की नैतिक और बौद्धिक तालमेल की जरूत है, जो दुर्भाग्य से गायब है.
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने क्या कहा ?
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (AITC) की तरफ से शनिवार को किए गए पोस्ट में कहा गया है कि साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध के बारे में सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा की तरफ से की गई टिप्पणी उनका निजी बयान था. पार्टी उनके बयानों से खुद को अलग करती है और इसकी कड़ी निंदा करती है.
AITC की तरफ से किए गए पोस्ट में कहा गया है कि उक्त दोनों नेताओं के विचार किसी भी तरह से पार्टी की स्थिति को नहीं दर्शाते हैं. हमारा रुख दृढ़ है. महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए हमारी कोई सहिष्णुता नहीं है और हम इस जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें:
Source link
kolkata Law College,KALYAN BANERJEE,TMC, Madan Mitra, Kolkata, Kolkata Rape Case, Kolkata Gang Rape Case, Kolkata Rape Case News, Monojit Mishra, TMC, Kolkata Law College Student,टीएमसी, कल्याण बनर्जी कोलकाता लॉ कॉलेज, लॉ स्टूडेंट, रेप केस, पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस