khan sir answered why his wife took long ghunghat on reception after their secret marriage
Khan Sir Marriage: बिहार की राजधानी पटना के खान सर देशभर के छात्रों के पसंदीदा कोचिंग टीचर है. खान सर ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान शादी कर ली और इस बात का खुलासा उन्होंने अपने छात्रों को पढ़ाने के दौरान किया. हालांकि, खान सर की शादी के बाद उनका रिसेप्शन काफी चर्चा का विषय बना रहा. अपनी शादी के बाद दिए पहले इंटरव्यू में खान सर ने रिसेप्शन की वायरल हो रही तस्वीरों और उनकी पत्नी के लंबे घूंघट लेने की बात का खुलकर जवाब दिया.
खान सर ने पत्नी की तस्वीर और घूंघट को लेकर दिया जवाब
खान सर ने कहा कि लोग उनकी तस्वीर को अलग-अलग महिलाओं के साथ जोड़कर फ्रेम बनाकर उन्हें भेज रहे है, जो असल में उनकी पत्नी नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने पत्नी के लंबे घूंघट को लेकर सवाल पर कहा कि उनकी पत्नी ने खुद घूंघट रखने की इच्छा जताई थी. इसलिए किसी भी तस्वीर में उनका चेहरा नहीं दिखा.
इस बीच खान सर ने मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा, “मेरी शादी की खबर लीक नहीं हुई, वरना बिहार में तो BPSC का पेपर भी लीक हो जाता है. ”
50 हजार छात्रों को खान सर देंगे पार्टी
शादी के बाद छात्रों को पार्टी देने के सवाल पर खान सर ने कहा कि अब तक कोई मैनेजमेंट लेने को तैयार ही नहीं था. इसलिए छात्रों के लिए होने वाली पार्टी में देरी हुई. लेकिन अब जब सारे इंतजाम हो चुके हैं तो इसी हफ्ते 50 हजार छात्रों को पार्टी दी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि खान सर पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं और इसी नाम के साथ यूट्यूब पर उनका एक स्टडी चैनल भी है. जिस पर 24 मिलियन (2 करोड़ 40 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. खान सर अपने अनोखे अंदाज में पढ़ाने के लिए छात्रों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनका पढ़ाने का यह अंदाज हर उम्र के छात्र को बेहद पसंद आता है. वहीं, इंटरव्यू के दौरान खान सर ने नीट परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों और उनके माता-पिता और परिवारवालों को बधाई दी है.
Source link
KHAN SIR, PATNA, Khan Sir marriage, AS Khan, BIHAR, khan sir secret marriage in patna, khan sir reception, khan sir marriage party for students, khan sir wife as khan, khan sir wife long ghunghat on reception, viral pictures of khan sir wife,खान सर, पटना, खान सर की शादी, एएस खान, बिहार, खान सर की पटना में गुपचुप शादी, खान सर का रिसेप्शन, छात्रों के लिए खान सर की शादी की पार्टी, खान सर की पत्नी एएस खान, रिसेप्शन पर खान सर की पत्नी का लंबा घूंघट, खान सर की पत्नी की वायरल तस्वीर