karnataka government remove govindraj as political secretary of cm siddaramaiah bengaluru stampede ipl rcb
Karnataka CM Siddaramaiah Bengaluru Stampede: कर्नाटक सरकार ने गुरुवार (5 जून, 2025) को कहा कि विधान परिषद सदस्य गोविंदराज को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि, सरकार की ओर से गोविंदराज को हटाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला बुधवार (4 जून, 2025) को बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना से जुड़ा है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.
IPL में RCB की जीत के बाद जश्न में शामिल होने उमड़े थे लाखों लोग
बुधवार (4 जून, 2025) की शाम चिन्नास्वामी स्टेडियम के सामने उस समय भगदड़ मच गई थी, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम की आईपीएल जीत के जश्न में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग उमड़ पड़े थे.
सीएम ने पुलिस कमिश्नर और 4 अन्य सीनियर पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित
एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, “कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव के रूप में के. गोविंदराज की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. के. गोविंदराज को तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव के पद से मुक्त किया जाता है.”
वहीं, सिद्धारमैया ने भगदड़ की घटना के सिलसिले में गुरुवार (5 जून, 2025) को बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी. दयानंद और चार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था.
अस्पष्ट जानकारी के फैलने से मच गई अफरा-तफरी
दरअसल, मंगलवार (3 जून, 2025) को 18 सालों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के खिताब अपने नाम किया था. टीम की इस बड़ी जीत के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा. ऐसे में फैंस के बीच एक जानकारी फैल गई कि आरसीबी की टीम को कर्नाटक विधानसभा में आने वाली है. इस खबर के फैलते ही 2 से 3 लाख फैंस विधानसभा के बाहर इकट्ठा हो गए.
इसके बाद फैंस को जानकारी मिली चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीता का जश्न होने वाला है और टीम वहां जाने वाली है. इसके अलावा स्टेडियम में फैंस के लिए फ्री एंट्री की अफवाह उठी. जिसके बाद टीम के फैंस विधानसभा से स्टेडियम की ओर भागे और इसी बीच अफरा-तफरी जैसे हालात हो गए थे.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Source link
Karnataka, Siddaramaiah, Govindraj, Bengaluru Stampede, IPL, RCB, karnataka government removes govindraj as political secretary of cm siddaramaiah, cm siddaramaiah suspended bengaluru police commissioner and 4 other senior police officials, political secretary of cm siddaramaiah govindraj, chinnaswamy stadium,कर्नाटक, सिद्धारमैया, गोविंदराज, बेंगलुरु भगदड़, आईपीएल, आरसीबी, कर्नाटक सरकार ने गोविंदराज को सीएम सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव के पद से हटाया, सीएम सिद्धारमैया ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर और 4 अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया, सीएम सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव गोविंदराज, चिन्नास्वामी स्टेडियम