karnataka gangavathi city police arrested absconded murderer of third wife after 23 years ann
Murder in Karnataka: कर्नाटक के कोप्पल जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में कोप्पल पुलिस ने एक 75 साल के बुजुर्ग हनुमंथप्पा को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात तो यह है कि हनुमंथप्पा ने आज से 23 साल पहले अपनी तीसरी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके बाद से वह फरार चल रहा था. लेकिन आखिरकार 23 साल के बाद कोप्पल की गंगावती सिटी थाना की पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति हनुमंथप्पा को गिरफ्तार कर ही लिया.
हत्या के बाद पत्नी का शव बोरे में भरकर बस में डाल आया था आरोपी
जानकारी के अनुसार, हनुमंथप्पा ने साल 2002 में अपनी पत्नी रेणुकम्मना की बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने पत्नी के शव को एक बोरे में भरकर बस में डाल दिया था ताकि सबूत मिटाया जा सके. यह घटना कर्नाटक के कोप्पल जिले में घटी थी, जबकि शव बाद में राज्य के बल्लारी जिले में बरामद हुआ था.
पुलिस ने आरोपी को उसके पैतृक गांव से किया गिरफ्तार
हत्या के बाद से ही हनुमंथप्पा फरार था और पिछले 23 सालों से पुलिस की पकड़ से बाहर था. हाल ही में वह राज्य के ही रायचूर जिले के मान्वी तालुक स्थित अपने पैतृक गांव हलधाल (आलधाल) वापस लौटा. हत्या के इतने साल बीत जाने के बाद आरोपी के गांव लौटने की सूचना गंगावती थाना पुलिस को मिल गई. सूचना मिलते ही गंगावती पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
पुलिस मामले में कर रही छानबीन
यह मामला कर्नाटक के तीन जिलों कोप्पल (जहां हत्या हुई), बल्लारी (जहां से शव बरामद किया गया) और रायचूर (जहां आरोपी की गिरफ्तारी हुई) तक फैला हुआ है. आरोपी के खिलाफ मामला गंगावती सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह इतने वर्षों तक कानून से कैसे बचता रहा. हनुमंथप्पा की उम्र अब भले ही 75 साल हो चुकी है, लेकिन 23 साल पुराने इस जघन्य अपराध ने एक बार फिर लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
Source link
Karnataka, Koppal, MURDER, CRIME, murder in karnataka, karnataka crime news, koppal murder case, gangavathi city police arrested absconded murderer, karnataka murder news,कर्नाटक, कोप्पल, मर्डर, क्राइम, कर्नाटक में हत्या, कर्नाटक क्राइम न्यूज, कोप्पल क्राइम न्यूज, कोप्पल मर्डर केस, गंगावती सिटी पुलिस स्टेशन, गंगावती थाना पुलिस, कर्नाटक मर्डर न्यूज