karnataka cooperation minister kn rajanna gives hint of change in political scenario in state in september | कर्नाटक में होगा सत्ता परिवर्तन? मंत्री केएन राजन्ना बोले
Karnataka Minister KN Rajanna on Congress: कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने गुरुवार (26 जून) को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस इकाई में सत्ता के कई केंद्र हैं. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि सितंबर के बाद राजनीतिक घटनाक्रम बदलेगा. इस वर्ष के अंत तक राज्य सरकार में फेरबदल और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सहकारिता मंत्री की इन टिप्पणियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
राजन्ना ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “सितंबर खत्म होने दीजिए, राज्य की राजनीति का घटनाक्रम बदलेगा. यह सितंबर के बाद होगा.” यह पूछे जाने पर कि कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस कार्यकाल को उनके 2013-18 के पहले सीएम कार्यकाल जैसा नहीं पाया और क्या मुख्यमंत्री पर दबाव है, मंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस में सत्ता के कई केंद्र हैं. उन्होंने कहा, “2013-18 के दौरान सत्ता का केवल एक केंद्र था. अब एक, दो या तीन और कई हैं.”
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के करीबी मंत्री ने दिया बयान
सिद्धारमैया के करीबी माने जाने वाले राजन्ना ने कहा, “आप जितना चाहें, उतना कह सकते हैं. जब सत्ता के कई केंद्र होंगे, तो हलचल अधिक होगी और उस पृष्ठभूमि में, उन्हें (सिद्धरमैया को) स्थिति के अनुसार सरकार और पार्टी का प्रबंधन भी करना होगा.” उन्होंने कहा, “आप कह सकते हैं कि 2013-18 के सिद्धरमैया नहीं दिखेंगे और कमोबेश लोगों की भी यही राय हैं.’’
लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने भी दिया बयान
वहीं, इस बीच, इस वर्ष के अंत तक राज्य की राजनीति या सरकार के स्तर पर किसी बड़े बदलाव के बारे में पूछे जाने पर लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन बहुत बड़ा नहीं. उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता. मुझे कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा, लेकिन बदलाव हो सकते हैं.”
सितंबर महीने में होने वाले घटनाक्रम पर बोले केएन राजन्ना
वहीं, कर्नाटक के मंत्री राजन्ना ने एक बार फिर पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सितंबर के बाद राज्य में घटने वाली राजनीतिक घटनाक्रम की उम्मीदों को लेकर बयान दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “क्या आपने अगस्त और मई की क्रांति के बारे में नहीं सुना है? इसी तरह यह भी एक क्रांति है. अगर हम अभी से ब्यौरा बता देंगे, तो आपकी रुचि खत्म हो जाएगी.” यह पूछे जाने पर कि क्या बदलाव पार्टी या सरकार के स्तर पर होगा.
इस पर राजन्ना ने कहा, “आप जिस तरह से चाहें, इसका अनुमान लगा सकते हैं.” मंत्री ने कहा कि राजनीति स्थिर नहीं बल्कि बहता पानी है और स्थिति व घटनाओं के आधार पर घटनाक्रम बदलता है.
Source link
Karnataka, CONGRESS, KN Rajanna, Siddaramaiah, karnataka news, karnataka politics, congress government in karnataka, siddaramaiah government in karnataka, karnataka co-operation minister kn rajanna,कर्नाटक, कांग्रेस, केएन राजन्ना, सिद्धारमैया, कर्नाटक न्यूज, कर्नाटक की राजनीति, कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, कर्नाटक में सिद्धारमैया सरकार, कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना