karnataka congress files complaint as bjp compares indira gandhi to hitler on social media
FIR against BJP in Karnataka: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक कथित पोस्ट किया गया है. इस सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कथित तौर पर एडोल्फ हिटलर से तुलना की गई. कर्नाटक पुलिस ने गुरुवार (26 जून) को जानकारी दी कि भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
KPCC के महासचिव की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
कर्नाटक पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के महासचिव एस मनोहर की ओर से बुधवार (25 जून) को हाई ग्राउंड्स थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने क्या लगाए आरोप?
महासचिव एस. मनोहर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के आधिकारिक अकाउंट से बुधवार (25 जून) को दोपहर 3.54 बजे ‘इंदिरा नॉट इक्वल्स इंडिया, इंदिरा=हिटलर’ शीर्षक से एक पोस्ट किया गया, जिसमें भारत में आपातकाल के दौर से संबंधित 38 सेकेंड का एक वीडियो भी था.
शिकायतकर्ता के अनुसार, कथित पोस्ट में एक ग्राफिक था, जिसमें इंदिरा गांधी की छवि को हिटलर जैसा दिखाने के लिए छेड़छाड़ की गई थी. उन्होंने शिकायत में कहा कि पोस्ट को बाद में हटा दिया गया था.
समाज में अशांति भड़काना था पोस्ट का उद्देश्य
मनोहर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ किया गया कथित पोस्ट अपमानजनक था और इसका उद्देश्य समाज में अशांति भड़काना व विभिन्न धर्मों और समुदायों के बीच दुश्मनी उत्पन्न करना था.
मामले पर कर्नाटक पुलिस के अधिकारी ने दिया बयान
कर्नाटक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा, “प्राप्त शिकायत के आधार पर, हमने दंगा भड़काने के इरादे से उकसावे की भावना से बयान देने और सार्वजनिक शरारत के लिए बयान देने के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 192 और 353 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है.”
Source link
Karnataka, BJP, CONGRESS, Indira Gandhi, karnataka news, karnataka politics, karnataka politics news, kpcc, hitler, kpcc general secretary S. Manohar, Ex-pm Indira Gandhi,कर्नाटक, भाजपा, कांग्रेस, इंदिरा गांधी, कर्नाटक न्यूज, कर्नाटक राजनीति, कर्नाटक पॉलिटिकल न्यूज, केपीसीसी, हिटलर, केपीसीसी महासचिव एस मनोहर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी