jammu kashmir nia arrested two helpers of attacker of pahalgam terrorist attack produced accused in jammu session court ann
NIA Action in Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हासिल हुई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहलगाम आतंकी हमला करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने और शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने सोमवार (23 जून, 2025) को इन दोनों आरोपियों की रिमांड के लिए उन्हें जम्मू के सेशंस जज के अदालत में पेश किया.
एनआईए ने की गिरफ्तार लोगों की पहचान की पुष्टि
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक, जिन दो लोगों को पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने और शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बटकोट निवासी परवेज अहमद जोथर और पहलगाल के हिल पार्क निवासी बशीर अहमद जोथर के रूप में की गई है.
आरोपियों ने की पुष्टि, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हमले में थे शामिल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस बात का भी दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन हथियारबंद आतंकियों की पहचान का भी खुलासा किया है. आरोपियों ने यह भी पुष्टि की है कि वे भारत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे.
आरोपियों ने आतंकियों को दी खाने, रहने और रसद की मदद
एनआईए की जांच के अनुसार, परवेज और बशीर ने हमले से पहले हिल पार्क में एक मौसमी ढोक (झोपड़ी) में तीन हथियारबंद आतंकवादियों को जानबूझकर शरण दी थी. दोनों लोगों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद सहायता दी थी, जिन्होंने 22 अप्रैल की दोपहर धार्मिक पहचान के आधार पर 26 पर्यटकों को चुन-चुनकर मार डाला, जिससे यह अब तक का सबसे भीषण आतंकवादी हमला बन गया.
पाकिस्तानी आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार कर रविवार (22 जून) को जम्मू लाया गया. हालांकि, आरोपियों की पेशी जम्मू की विशेष निया कोर्ट में होनी थी, लेकिन अदालत में छुट्टियों के चलते इन आरोपियों को सेशन जज की अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने आरोपियों को पांच दिनों की एनआईए रिमांड में भेजा
अदालत के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को सोमवार (23 जून) को जम्मू के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार दुबे की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने पहलगाम हमले के आतंकियों की मदद करने और शरण देने के लिए गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को शुक्रवार (27 जून) तक पांच दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया है.
पहलगाम के बटकोट निवासी परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क निवासी बशीर अहमद जोथर को एनआईए ने रविवार (22 जून) को गिरफ्तार किया था. यह हमले की जांच में पहली बड़ी सफलता है.
Source link
NIA, Pahalgam Terror Attack, Pakistan, Lashkar-e-Taiba, JAMMU KASHMIR, national investigation agency, nia arrested two helpers of attacker of pahalgam terror attack, pakistan national, pakistan terrorist group lashkar-e-taiba, jammu session court, nia produced two accused in jammu session court for remand,एनआईए, पहलगाम आतंकी हमला, पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा, जम्मू कश्मीर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले के हमलावरों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया, पाकिस्तानी नागरिक, पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा, जम्मू सेशंस कोर्ट, एनआईए ने दोनों आरोपियों को रिमांड के लिए जम्मू सेशंस कोर्ट में किया पेश