jamiat ulema e hind president maulana mahmood asad madani condemned us strikes in iran ann | ईरान पर अमेरिकी अटैक से भड़के मौलाना महमूद मदनी, बोले
Jamiat Ulema-e-Hind on US Strikes in Iran: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने ईरान पर हालिया अमेरिकी बमबारी की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय समझौतों और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर का खुला उल्लंघन करार दिया है. मौलाना मदनी ने कहा कि इजरायल इस समय पश्चिम एशिया में खून-खराबा और आतंकवाद का केंद्र बन चुका है, जिसे अमेरिका का पूरा संरक्षण प्राप्त है.
पश्चिमी एशिया के देशों में जब तक अमेरिकी अड्डों है, तब तक नहीं होगी शांति- मौलाना मदनी
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमेशा अपनी आक्रामक नीतियों की मदद से दुनिया को हानि पहुंचाई है और अब पश्चिम एशिया में उसका अस्तित्व मरहम के बजाए जहर में परिवर्तित हो चुका है. जब तक पश्चिम एशिया के देश आपसी एकजुटता के साथ अपनी जमीन से अमेरिकी अड्डों को समाप्त नहीं करते, तब तक इस क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित नहीं हो सकती है और पूरा पश्चिम एशिया एक-एक करके इन शैतानी साजिशों का शिकार होता रहेगा, जैसा कि पूर्व में इराक, अफगानिस्तान और लीबिया के साथ हो चुका है और अब वही घिनौना खेल ईरान के खिलाफ दोहराया जा रहा है.
जिन कदमों से वैश्विक शांति खतरे में हो, उसके खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई- मौलाना
मौलाना मदनी ने आगे कहा कि किसी भी शक्तिशाली देश को यह अधिकार नहीं दिया जा सकता है कि वह अपनी सैन्य ताकत के दम पर दुनिया के किसी भी हिस्से में आक्रामकता का इस्तेमाल करे. इस तरह की कार्रवाइयां न केवल अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हैं, बल्कि यह पूरी दुनिया में अविश्वास, नफरत और अस्थिरता को बढ़ावा देती हैं. सभी को मानवता के लिए निर्धारित सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और हर वह कदम जो मासूम जानों को निशाना बनाए, मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाए और वैश्विक शांति को खतरे में डाले, अस्वीकार्य हो और उसके खिलाफ कागजी कार्रवाई की बजाए सख्त कदम उठाया जाना चाहिए.
मौलाना मदनी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और UN से की अपील
मौलाना मदनी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, संयुक्त राष्ट्र, न्यायप्रिय देशों और शांतिप्रिय वर्गों से अपील की कि वह तत्काल इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लें और युद्धविराम की कोशिशों को प्राथमिकता दें और ऐसे शक्तिशाली तत्वों को कानून के दायरे में लाने के लिए सामूहिक कार्रवाई करें, जो मानवता के खिलाफ लगातार अपराध कर रहे हैं, जिनमें इजरायल सबसे आगे है.
Source link
Jamiat Ulema-e-Hind, Maulana Mahmood Asad Madani, America, ISRAEL – IRAN WAR, Maulana Mahmood Asad Madani condemned us strikes in iran, Maulana Mahmood Asad Madani urges to international community to try to make a ceasefire between israel and iran,जमीयत उलेमा-ए-हिंद, मौलाना महमूद असद मदनी, अमेरिका, इजरायल-ईरान युद्ध, मौलाना महमूद असद मदनी ने ईरान में अमेरिकी हमलों की निंदा की, मौलाना महमूद असद मदनी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम कराने की कोशिश करने का किया आग्रह