Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ खाली करेंगे सरकारी आवास, पूर्व उपराष्ट्रपति का कहां होगा नया ठिकाना?
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वह जल्दी ही उपराष्ट्रपति के रूप में मिले सरकारी आवास को छोड़ देंगे. हालांकि उन्हें अब तक सरकारी आवास नहीं मिला है, जो कि पूर्व उपराष्ट्रपति को दिया जाता है. इसलिए वह साउथ दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव में रहने के लिए तैयार हैं.
जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में अपने लिए पेंशन के लिए आवेदन दिया है. बता दें कि वह राजस्थान में कांग्रेस की टिकट पर विधायक रह चुके हैं. उपराष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें वह पेंशन मिलनी बंद हो गई थी, लेकिन अब फिर उन्हें पूर्व विधायक के रूप में पेंशन मिल सकती है क्योंकि राजस्थान में ऐसा नियम है कि अगर कोई शख्स विधायक के बाद सांसद और मंत्री भी बनता है तो उसे अलग-अलग पदों की पेंशन भी मिलती है.
21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होने हैं और जगदीप धनखड़ (74) को उससे पहले संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड स्थित उपराष्ट्रपति आवास खाली करना होगा. उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
जगदीप धनखड़ पिछले साल अप्रैल माह में उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में शिफ्ट हुए थे. सूत्रों के अनुसार, जब तक उन्हें सरकारी आवास नहीं मिल जाता, वे छतरपुर एन्क्लेव में ही रहेंगे. बता दें कि नियमों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को टाइप-8 का बंगला आवंटित किया जाता है. उनके रहने के लिए आवास की व्यवस्था आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय (संपदा निदेशालय) करता है.
पूर्व उपराष्ट्रपति के आवास को लेकर अभी नहीं बनी सहमति
मंत्रालय के अधिकारियों ने धनखड़ से मुलाकात की थी, लेकिन उनके आवास के विषय पर चर्चा नहीं हुई. धनखड़ के कार्यालय ने नियमों के अनुसार आवास के लिए औपचारिक अनुरोध किया है. एक सूत्र ने बताया, “अनुरोध प्राप्त होने के बाद, पूर्व उपराष्ट्रपति को कई विकल्प दिए जा सकते हैं. चयन के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग आवश्यक कार्रवाई शुरू करता है, जिसमें संशोधन भी शामिल हैं.
बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया में आमतौर पर कम से कम तीन महीने लगते हैं. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्रिया में कोई बात अभी आगे नहीं बढ़ी है, इसलिए धनखड़ ने अपने लिए एक निजी आवास का विकल्प चुना है.
ये भी पढ़ें
मेड-इन-इंडिया जेट इंजन से सुदर्शन चक्र तक… राजनाथ सिंह ने बताया सेना को अपग्रेड करने का रोडमैप
Source link
Chattarpur,Jagdeep Dhankhar,south delhi, Rajasthan Assembly, vice president election,जगदीप धनखड़, दिल्ली, सरकारी आवास, उपराष्ट्रपति चुनाव, संसद भवन