ISRO ने लॉन्च किया ‘जासूसी’ सैटेलाइट, पाकिस्तान और चीन की बढ़ जाएगी टेंशन, जानें खासियत
ISRO Launched PSLV C61 Rocket: आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से इसरो (ISRO) ने आज सुबह 5:59 बजे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले लॉन्च पैड (FLP) से पीएसएलवी-सी61 (PSLV-C61) रॉकेट लॉन्च किया. यह रॉकेट EOS-09 नाम का सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजेगा. यह सैटेलाइट EOS-04 जैसा ही है और इसका काम धरती की तस्वीरें और जानकारी भेजना है, ताकि जरूरी कामों के लिए डेटा मिल सके और ज्यादा बार जांचा परखा जा सके. इसकी मदद से सीमा पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे पाकिस्तान और चीन की टेंशन बढ़ने वाली है.
ISRO द्वारा EOS-09 (अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइट-09) लॉन्च पर भारतीय वैज्ञानिक डॉ. डब्ल्यू. सेल्वमूर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मैं इसरो के सभी वैज्ञानिकों, तकनीशियनों और इससे जुड़ी इंडस्ट्रीज़ को इस जरूरी सैटेलाइट के लॉन्च के लिए बधाई देता हूं. यह सैटेलाइट बहुत खास है क्योंकि यह उन कई सैटेलाइट्स का हिस्सा है जो धरती पर नजर रखते हैं और यह पता लगाते हैं कि क्या बदलाव हो रहे हैं. यह सैटेलाइट खेती, जंगल, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा जैसे कामों में मदद करेगा. यहां तक कि यह देश की सीमाओं पर नजर रखने के लिए भी बहुत जरूरी है.”
Source link
Breaking news, abp News, ISRO, PSLV C61 Rocket Launched, PSLV C61 Rocket Launched today, PSLV C61 Rocket, satish dhawan space centre, sriharikota,ब्रेकिंग न्यूज़, एबीपी न्यूज़, इसरो, पीएसएलवी सी61 रॉकेट लॉन्च, पीएसएलवी सी61 रॉकेट आज हुआ लॉन्च, पीएसएलवी सी61 रॉकेट, सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा