International Yoga Day 2025 Live Updates PM Modi Visakhapatnam Yoga Sangam Celebration Across World UN
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 है और कुछ ही पलों में इसका शुभारंभ होने जा रहा है. भारत से लेकर अमेरिका तक, योग का यह महोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा. लोग आज के दिन स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लेंगे.
भारत में इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी उपस्थित रहेंगे.
इस साल योग दिवस की थीम है- “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” इसका उद्देश्य है धरती और मानव स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को उजागर करना. संदेश साफ है- अगर हमारी धरती स्वस्थ रहेगी, तभी हम भी स्वस्थ रह पाएंगे.
इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना के जवानों के साथ योगाभ्यास करेंगे, जो इस दिन को और भी खास बना देगा.
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बहुत बड़ा योग कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम आरके बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर तक फैला होगा, जहां करीब 3 लाख लोग एक साथ योग करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात करीब 8 बजे विशाखापट्टनम पहुंचे. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत करता हूं, जो यहां योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं. लाखों लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.”
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 6:30 से 8:00 बजे तक चलेगा और इसे ऐसा बनाया जाएगा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे बड़े रिकॉर्ड भी बन सकें.
एक खास बात यह भी है कि 25,000 आदिवासी छात्र 108 मिनट तक सूर्य नमस्कार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है सबसे ज्यादा लोग एक साथ सूर्य नमस्कार करें और नया रिकॉर्ड बनाएं.
आंध्र प्रदेश के डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता ने बताया कि योग कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. करीब 1,200 से ज़्यादा CCTV कैमरे और ड्रोन की मदद से 26 किलोमीटर लंबे इलाके पर नजर रखी जाएगी, जहां हजारों लोग योग करेंगे.
इसके साथ ही करीब 10,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से हो सके.
Source link
International Yoga Day 2025, PM Modi, RAJNATH SINGH, Yoga Day, Yoga Day Live, Yoga Day 2025, International Yoga Day, International Yoga Day 2025, Happy Yoga Day, International Day of Yoga, PM Modi, Yoga Asanas, Yoga Day Video, Yoga Day News, 21 June, Yoga Sangam, PM Modi in Visakhapatnam,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, योग दिवस, योग दिवस लाइव, योग दिवस 2025, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025, पीएम मोदी, योग आसन, योग दिवस वीडियो, योग दिवस लाइव, 21 जून, विशाखापत्तनम में पीएम मोदी, पीएम मोदी योग दिवस